हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रेवाड़ी में लुटेरी दुल्हन: पेपर देने के बहाने हुई फरार, घर से हीरे के सेट और 17 तोला सोना मिला गायब - मॉडल टाउन थाना रेवाड़ी

रेवाड़ी में शादी के चार दिन बाद दुल्हन फरार हो गई. शक्ति नगर रेवाड़ी के निवासी अजय ने बताया कि उसकी पत्नी पेपर का बहाना बनाकर फरार हो गई और अपने साथ हीरे का सेट और 17 तोला सोना ले गई.

robber bride in rewari
robber bride in rewari

By

Published : Jan 31, 2023, 8:45 AM IST

रेवाड़ी में लुटेरी दुल्हन का मामला सामने आया है. खबर है कि पेपर देने गई दुल्हन लापता हो गई. वो अपने साथ हीरे का सेट और 17 तोला सोना भी ले गई. बताया जा रहा है कि शादी के 4 दिन बाद दुल्हन पेपर देने के बहाने से गायब हो गई. पति उसे कॉलेज में पेपर दिलाने के लिए खुद छोड़कर आया था. लेकिन उसके बाद वो वापस नहीं आई. शक होने पर जब पति ने घर की तलाशी ली, तो हीरे का सेट और 17 तोला सोना गायब मिला.

इसकी शिकायत पीड़ित पति ने मॉडल टाउन थाना पुलिस को दी. पुलिस को दी गई शिकायत के मुताबिक शक्ति नगर रेवाड़ी निवासी अजय कुमार की शादी चार दिन पहले 26 जनवरी धारूहेड़ा की रामनगर कॉलोनी निवासी दिव्या नाम की लड़की के साथ हिंदू रीति रिवाज के साथ हुई थी. बकायदा दुल्हन लेने अजय धारूहेड़ा में दिव्या के घर बारात लेकर भी गया. तीन दिन दिव्या ससुराल में ही रही. जिसके बाद उसने पेपर देने की बात कही.

अजय ने बताया कि 30 जनवरी को दोपहर करीब साढ़े 12 बजे वो अपनी पत्नी द्विया को शहर के सेक्टर-18 स्थित महिला महाविद्यालय में छोड़कर आया था. दिव्या ने बताया था कि उसका कॉलेज में पेपर है, लेकिन शाम तक दिव्या घर नहीं पहुंची तो वो उसे ढूंढते हुए कॉलेज पहुंचा. लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका. उसके मोबाइल पर कॉल की तो फोन स्विच ऑफ मिला. अजय ने बताया कि रात तक दिव्या का पता नहीं चलने पर उसे व परिवार को उस पर शक हुआ.

ये भी पढ़ें- शर्मनाक! हिसार में महिला लेक्चरर के साथ कॉलेज प्रोफेसर ने बनाए अप्राकृतिक यौन संबंध, दी ये धमकी

परिवार के लोगों ने घर को चेक किया. अजय का आरोप है कि घर की अलमारी में रखा हीरे का सेट और 17 तोले सोने के आभूषण घर में नहीं मिले. अजय ने इसकी शिकायत मॉडल टाउन थाना रेवाड़ी में दी. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं दुल्हन का अभी तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस के मुताबिक महिला को पकड़ने के लिए दबिश जारी है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details