हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Road accident in Rewari: वाहन चालक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, 32 वर्षीय युवक की मौत - रेवाड़ी न्यूज

Road accident in Rewari: शुक्रवार को रेवाड़ी में सड़क हादसा हो गया. जिसमें बाइक सवार युवक की मौत हो गई. पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

Rewari road accident
रेवाड़ी में सड़क हादसा

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 1, 2023, 4:05 PM IST

रेवाड़ी:हरियाणा में तेज रफ्तार का कहर थमने नहीं रहा. जिसकी वजह से लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है. ताजा मामला रेवाड़ी से सामने आया है. रेवाड़ी में तेज रफ्तार अज्ञात वाहन चालक ने बाइक को टक्कर मार दी. जिसके चलते बाइक सवार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घायल को इलाज के लिए दिल्ली के एक निजी अस्पताल पहुंचाया. जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें:Rewari Crime News: 12वीं के छात्र ने साथी को मारा चाकू, घायल की हालत नाजुक, ICU में भर्ती

जानकारी के मुताबिक, युवक बिजली बोर्ड पावर हाउस से ड्यूटी करके घर लौट रहा था. तो एक अज्ञात वाहन चालक ने (Rewari road accident) युवक की बाइक को टक्कर मार दी. राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने आगामी कार्रवाई की. बावल थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

बावल थाना प्रभारी लाजपत राय ने बताया कि सुलझा गांव रेवाड़ी निवासी कृष्ण कुमार (32) मोहनपुर स्थित पावर हाउस में अस्थाई नौकरी करता था. ड्यूटी पूरी करके वो अपने घर जा रहा था. देर रात अज्ञात वाहन ने युवक की बाइक को टक्कर मार दी. राहगीरों की मदद से घायल को अस्पताल पहुंचाया गया. लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है. मृतक कृष्ण के परिजनों की शिकायत के आधार पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है. जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें:Rewari News: नोटबुक घर में भूला तो टीचर ने छात्र को बेरहमी से पीटा, जातिसूचक शब्द इस्तेमाल करने का आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details