हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रेवाड़ी में सड़क हादसा: ट्रक ने विक्की सवार चाचा भतीजे को कुचला, एक की मौके पर मौत - rewari crime news

रेवाड़ी में मंगलवार देर शाम दिल्ली-जयपुर हाइवे पर (accident on delhi-jaipur highway in rewari) विक्की पर ड्यूटी से घर लौट रहे चाचा भतीजे को ट्रक टक्कर मार दी. जिसमें चाचा की मौत हो गई वहीं भतीजा घायल हो गया.

road accident in rewari accident on delhi jaipur highway in rewari
रेवाड़ी में सड़क हादसा: ट्रक ने विक्की सवार चाचा भतीजे को मारी टक्कर

By

Published : Feb 1, 2023, 1:13 PM IST

रेवाड़ी: रेवाड़ी में दिल्ली-जयपुर हाइवे पर दुर्घटना हुई है, जिसमें तेज रफ्तार ट्रक ने विक्की सवारों को टक्कर मार दी. जिससे विक्की पर सवार एक युवक की मौत हो गई वहीं दूसरा घायल हो गया. रेवाड़ी में दुर्घटना कसौला चौक के पास हुई. कसौला थाना पुलिस रेवाड़ी ने ट्रक ने अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है. पुलिस के अनुसार विक्की पर घर लौट रहे चाचा-भतीजा को ट्रक ने टक्कर मारी है. हादसे में ट्रक के टायर के नीचे आने से चाचा की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसका भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गया.

जानकारी के अनुसार बोलनी गांव निवासी गौरव व उसका चाचा कृष्ण कुमार दिल्ली-जयपुर हाइवे पर स्थित असाही कंपनी में बतौर ऑपरेटर कार्य करते हैं. दोनों मंगलवार की शाम को भी रोजाना की तरह कंपनी से विक्की पर घर लौट रहे थे. इस दौरान हाइवे पर कसौला चौक के पास उनकी विक्की को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. दुर्घटना के बाद गौरव विक्की से उछल कर एक तरफ गिर गया वहीं उसके चाचा कृष्ण कुमार ट्रक के टायर के नीचे आ गए.

पढ़ें:फरीदाबाद थाने के अंदर दो युवकों ने बनाई रील, गैंगस्टर गाने पर बनाई वीडियो वायरल

जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं उनका भतीजा गौरव घायल हो गया. गौरव को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया है. पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है. ट्रक का रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर आरोपी चालक की पहचान की कोशिश की जा रही है. पुलिस बुधवार को कृष्ण के शव का पोस्टमार्टम कराएगी.

पढ़ें:फरीदाबाद में हत्या का पर्दाफाश: गेम खेलने के लिए मोबाइल नहीं देने पर दोस्त ने की थी हत्या, नशे में सिर पर दे मारा पत्थर

ABOUT THE AUTHOR

...view details