हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रेवाड़ी: पार्क में चाकू दिखाकर लोगों से छीना-झपटी करने वाला बदमाश गिरफ्तार - रेवाड़ी में क्राइम

छीना झपटी की वारदातों को चाकू की नोक पर अंजाम देने वाले आरोपी की रेवाड़ी पुलिस की स्पेशल फोर्स ने गिरफ्तार कर लिया है. युवक पार्क घूमने वाले लोगों को निशाना बनाता था. आरोपी से पुलिस ने चाकू बरामद किया है.

rewari special police arrested robber
rewari special police arrested robber

By

Published : Feb 20, 2020, 7:49 AM IST

रेवाड़ी:नाई वाली चौक स्थित राव तुलाराम पार्क शहर का सबसे पुराना और भीड़भाड़ वाला पार्क है. जहां रोजाना शहर ही नहीं बल्कि आसपास के गांवों से भी यहां लोग सुबह-शाम को ताजी हवा लेने और व्यायाम करने आते हैं.

इस पार्क पर पिछले कई दिनों से छीना-झपटी की वारदातें हो रही थी. जिसको देखते हुए यहां भाड़ावास पुलिस चौकी द्वारा स्पेशल पुलिस फोर्स लगाकर वारदातों को अंजाम देने वाले युवकों के खिलाफ अभियान चलाया गया.

रेवाड़ी पुलिस ने पकड़ा बदमाश, चाकू दिखाकर करता था छीना-झपटी

पुलिस की गिरफ्त में बदमाश

एक युवक इस पार्क के पास इसी तरह की वारदात को अंजाम देने की फिराक में था, लेकिन स्पेशल फोर्स पहले से ही चौकन्नी थी और वारदात को अंजाम देने से पहले ही भाड़ावास चौकी पुलिस की टीम ने उसे युवक को धर दबोचा.

पुलिस की स्पेशल फोर्स ने की कार्रवाई

भाड़ावास चौकी इंचार्ज महिपाल सिंह ने बताया कि नाई वाली चौक स्थित राव तुलाराम पार्क में छीना-झपटी की वारदातें होने की शिकायतें उन्हें पिछले कई दिनों से मिल रहीं थी, जिसको देखते हुए एक स्पेशल फोर्स वहां लगाई गई, आज शाम लोगों की मदद से एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने पकड़ा बटनदार चाकू

युवक के पास से एक बटनदार और एक 7 इंच लंबा चाकू भी बरामद किया गया. युवक छीना-झपटी की वारदात के फिराक में था. वारदात को अंजाम देने से पहले ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

ये भी पढ़िए:चंडीगढ़ की जेल में कुछ ऐसे बदल रही है कैदियों की जिंदगी, चलाए जा रहे हैं कई कार्यक्रम

चाकू दिखाकर करता था छीना-झपटी

पुलिस ने युवक पर आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है. चौकी इंचार्ज का कहना है कि युवक यहां घूमने वाले लोगों को चाकू दिखाकर उनके साथ छीना-झपटी कर रुपये ऐंठता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details