हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

स्क्रैप व्यापारी लूट मामला: रेवड़ी पुलिस ने गिरफ्तार किया सातवां आरोपी

स्क्रैप व्यापारी से लूट मामले में पुलिस के हाथ सफलता लगी है. रेवाड़ी पुलिस ने फरार चल रहे सातवें आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

स्क्रैप व्यापारी लूट मामला
रेवड़ी पुलिस ने गिरफ्तार किया सातवां आरोपी

By

Published : Feb 16, 2021, 11:52 AM IST

रेवाड़ी:स्क्रैप व्यापारियों से डकैती करने की साजिश में शामिल सातवें आरोपी को रेवाड़ी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी दीपक भिवानी के गांव सिमली का रहने वाला है, जिसे रेवाड़ी से गिरफ्तार किया गया है.

दरअसल, कैथल के गांव नंदकरण माजरा निवासी सूरज प्रकाश स्क्रैप का व्यापार करते हैं. भिवानी के गांव बिहारीकला निवासी रविंदर उर्फ राजवीर ने 9 फरवरी को सूरज प्रकाश को 13 पुराने ट्रक दिलाने के लिए भिवाड़ी बुलाया गया था. सूरज प्रकाश अपने साथी कैथल निवासी पवन, सुभाष, बंटी और अपने भांजे अशोक के साथ कार से भिवाड़ी पहुंचे थे.

रेवड़ी पुलिस ने गिरफ्तार किया सातवां आरोपी

रविंद्र रेवाड़ी में और गाड़ियों को दिखाने का झांसा देकर व्यापारियों को कालूवास गांव की तरफ ले आया था. रात को करीब 11 बजे कालूवास की ओर से जाने के दौरान बदमाशों ने व्यापारियों पर हमला कर कार और 20 लाख रुपए लूट लिए.

ये भी पढ़िए:कैथल: स्क्रैप व्यापारी से लूट मामले में आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा

सीआईए रेवाड़ी ने इस मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने उनसे लूटी गई रकम में से 11 लाख 70 हजार रुपये, कार और दो बाइक बरामद की थी. वारदात के बाद से सातवां आरोपी फरार चल रहा था, जिसे देर शाम रेवाड़ी पुलिस को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details