रेवाड़ी: सदर थाना पुलिस ने आज नशीला पदार्थ बेचने के मामले में बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने एक महिला को 8 किलो 90 ग्राम नशीले पदार्थ गांजे के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी महिला को अदालत में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है. सदर थाना के जांचकर्ता एसआई मनोज कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि प्रीतम उर्फ काले निवासी पटौदी व उसकी परिचित बिमलेश पत्नी महिपाल निवासी शास्त्री नगर रेवाड़ी नशीला पदार्थ गांजा पत्ती बेचने का काम करते हैं.
आज दोनों पटौदी की तरफ से वाया गोकलगढ बाईपास शास्त्री नगर रेवाड़ी नशीला पदार्थ गांजा ऑटो में लेकर आएंगे. सूचना को सही मानकर पुलिस टीम ने गोकलगढ टी प्वाईंट पर नाकाबंदी शुरू की. कुछ देर बाद पटौदी चौक रेवाड़ी गोकलगढ बाईपास की तरफ से एक ऑटो आता हुआ दिखाई दिया. पुलिस को खड़ा देखकर ऑटो चालक ने ऑटो को एकदम से पीछे की तरफ मोड़ने की कोशिश तो पुलिस पार्टी ने ऑटो का पीछा किया. इसके बाद ऑटो चालक ऑटो को मौके पर ही छोड़कर भाग गया.
ऑटो को चैक किया तो उसमें एक महिला बैठी मिली. जिसको काबू करके नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम विनोद उर्फ बिमलेश पत्नी महिपाल वासी शास्त्री नगर रेवाड़ी बताया और मौके से भागने वाले चालक का नाम पता पूछा तो चालक का नाम प्रीतम उर्फ काले निवासी पटौदी बताया. पुलिस ने ऑटो की तलाशी ली तो उसमें एक प्लास्टिक का कट्टा बरामद हुआ. जिसको खोलकर चैक किया तो अवैध प्रतिबंधित नशीला पदार्थ गांजा पत्ती के दो पैकेट मिले.