हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रेवाड़ीः मास्क और सेनेटाइजर की कालाबाजारी के आरोप में मेडिकल स्टोर सील

कोरोना के कहर को रोकने के लिए सरकार से लेकर स्वास्थ्य विभाग तक अलर्ट है, लेकिन इस बीच कुछ मेडिकल स्टोर संचालक मास्क और सेनेटाइजर की कालाबाजारी पर उतर आए हैं. जिनके खिलाफ प्रशासन सख्त कदम उठा रहा है.

Rewari
Rewari

By

Published : Mar 16, 2020, 2:03 AM IST

रेवाड़ीःकोरोना वायरस के रोकथाम को लेकर प्रशासन निरंतर प्रयासरत है. महामारी घोषित होने के बाद जिला प्रशासन ने कोरोना के रोकथाम के लिए सभी संभव प्रयास मिशन मोड में शुरू कर दी है. रविवार को स्वास्थ विभाग की टीम ने जिले में मेडिकल स्टोर्स की चेकिंग शुरू की, ताकि मास्क और सेनेटाइजर की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक एक्ट के अतिरिक्त आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत तत्परता से कानून कार्रवाई अमल में लाई जा सके.

मेडिकल स्टोरी सील

इसी दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक मेडिकल स्टोर को सेनेटाइजर और मास्क को बिना बिल के स्टोर में रखने और बिक्री की अनियमितता मिलने पर सील कर दिया और संचालक को ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक एक्ट के तहत नोटिस दिया. नोडल अधिकारी ने कहा कि इस तरह के चेकिंग अभियान निरंतर जारी रखने के निर्देश दिए हैं. ड्रग्स कंट्रोल टीम में डिप्टी सीएमओ, डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. विजय प्रकाश नोडल अधिकारी जिला ड्रग्स कंट्रोलर अमनदीप सहित अन्य अधिकारी शामिल रहे.

रेवाड़ीः मास्क और सेनेटाइजर के कालाबाजारी के आरोप में मेडिकल स्टोर सील

कालाबाजारी करने वालों की खैर नहीं

नोडल अधिकारी डॉ. विजय प्रकाश ने कहा कि कालाबाजारी करने वालों की खैर नहीं है. क्योंकि इस समय सावधानी बरतने की जरूरत है और लापरवाही किसी की जान ले सकती है. उन्होंने पहले भी मेडिकल स्टोर संचालकों को आदेश जारी किए थे, लेकिन उसके बावजूद भी वह इन चीजों की बिक्री कर कीमत से ज्यादा पैसे वसूल कर रहे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए उन पर एफआईआर भी दर्ज की जा सकती है. इसलिए उनसे बार-बार यही अपील है कि इस आपदा में वह सहयोग करें.

ये भी पढ़ेंः-कोरोना का कहरः हरियाणा में एसेंशियल कमोडिटीज एक्ट का दायरे में मास्क और सेनेटाइजर

ABOUT THE AUTHOR

...view details