रेवाड़ीःकोरोना वायरस के रोकथाम को लेकर प्रशासन निरंतर प्रयासरत है. महामारी घोषित होने के बाद जिला प्रशासन ने कोरोना के रोकथाम के लिए सभी संभव प्रयास मिशन मोड में शुरू कर दी है. रविवार को स्वास्थ विभाग की टीम ने जिले में मेडिकल स्टोर्स की चेकिंग शुरू की, ताकि मास्क और सेनेटाइजर की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक एक्ट के अतिरिक्त आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत तत्परता से कानून कार्रवाई अमल में लाई जा सके.
मेडिकल स्टोरी सील
इसी दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक मेडिकल स्टोर को सेनेटाइजर और मास्क को बिना बिल के स्टोर में रखने और बिक्री की अनियमितता मिलने पर सील कर दिया और संचालक को ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक एक्ट के तहत नोटिस दिया. नोडल अधिकारी ने कहा कि इस तरह के चेकिंग अभियान निरंतर जारी रखने के निर्देश दिए हैं. ड्रग्स कंट्रोल टीम में डिप्टी सीएमओ, डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. विजय प्रकाश नोडल अधिकारी जिला ड्रग्स कंट्रोलर अमनदीप सहित अन्य अधिकारी शामिल रहे.