रेवाड़ी: भारतीय नौसेना की नेवल आर्किटेक्चर ब्रांच में रेवाड़ी के गांव भाकली की बेटी 23 वर्षीय अंकिता यादव ने सब-लेफ्टिनेंट के रूप में चयनित होकर क्षेत्र को गौरवांवित किया है. नेवल एकेडमी एजीमाला में हुई पासिंग आऊट परेड में माता आरती यादव और पिता सुबेदार विक्रम सिंह ने अंकिता के कंधे पर बैज लगाए. अंकिता दो बहनों में बड़ी हैं.
लगातार कई पीढ़ियों से सेना में सेवा देर रहा है परिवार
अंकिता के परदादा, दादा भी सेना में रहे हैं तथा पिता सूबेदार विक्रम सिंह फिलहाल आर्मी में सेवारत हैं. अंकिता परिवार की चौथी पीढ़ी में हैं, जो नौसेना में सेवा करेंगी. उसने दसवीं आर्मी पब्लिक स्कूल फरीदकोट और 12वीं की पढ़ाई दशमेश पब्लिक स्कूल फरीदकोट से की थी.
रेवाड़ी की बेटी अंकिता नौसेना में सब लेफ्टिनेंट पद पर चयनित, देखें वीडियो ये भी पढ़ें: -अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती: क्राफ्ट मेले में लगी हस्त कारीगरों की बनाई वस्तु बनी आकर्षण का केन्द्र
सफलता का श्रेय माता, पिता और शिक्षकों को
अंकिता ने 2019 में जालंधर से नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक किया. तत्पश्चात उसका चयन फरवरी 2019 में यूनिवर्सिटी एंट्री स्कीम में एसएससी सेवा के अंतर्गत नौसेना की नेवल आर्किटेक्चर ब्रांच में हुआ तथा उसने जुलाई 2019 से 30 नवंबर 2019 तक केरल स्थित इंडियन नेवल एकेडमी एजीमाला में प्रशिक्षण लिया. अंकिता ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी माता आरती यादव, प्राचार्या अर्शदीप कौर और शिक्षकों दिया है.
ये भी पढे़ं:- आज होगी हरियाणा कांग्रेस विधायकों की दिल्ली में बैठक, 'भारत बचाओ रैली' की तैयारियों पर होगी चर्चा