हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Rewari Crime News: रेवाड़ी में युवक की हत्या, सिर में ईंट मारकर उतारा गया मौत के घाट, जांच में जुटी पुलिस - Murder Case in Rewari

Rewari Crime News हरियाणा के रेवाड़ी में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है. घटना की सूचना मिलते ही रामपुर थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस इस मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाने में जुटी है. (Murder of young man in Rewari)

Rewari Crime News Murder of young man in Rewari
रेवाड़ी में एक युवक की हत्या

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 8, 2023, 2:21 PM IST

रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी में आज सुबह गांव के ग्राउंड में एक युवक के शव मिलने से क्षेत्र में दहशत का माहौल फैल गया. खेल के ग्राउंड में दौड़ लगाने पहुंचे लोगों ने जब शव को पड़ा देखा तो फौरन इसकी सूचना गांव के सरपंच को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंचे सरपंच ने इसकी सूचना पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलते ही रामपुरा थाना प्रभारी सहित पुलिस कर्मचारी मौके पर पहुंच गए और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

रेवाड़ी में युवक की हत्या: रेवाड़ी जिले के गांव भोतवास अहीर के सरपंच महेश कुमार ने बताया कि उनके गांव के बच्चे सुबह ग्राउंड में बने ट्रैक पर दौड़ लगाने जाते हैं. शुक्रवार को भी काफी बच्चे ट्रेक पर दौड़ लगाने गए थे. तभी उन्हें ट्रेक के पास ही एक युवक का शव खून से लथपथ दिखाई दिया. बच्चों ने ही इसकी सूचना दी. युवक की पहचान गौरव ( उम्र- 23 वर्ष) के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. अभी शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. लेकिन, अभी तक हत्या करने वाले लोगों का का कोई भी सुराग नहीं लगा है.

ये भी पढ़ें:रेवाड़ी में बुजुर्ग की हत्या: पशु बाड़े में चारपाई पर खून से लथपथ मिला शव, सिर और गले पर धारदार हथियार के निशान

आज सुबह सूचना मिली थी कि युवक का शव गांव के ही ग्राउंड में पड़ा है. सूचना के बाद अन्य ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे तो उसकी पहचान गौरव के रूप में हुई. गौरव देर शाम से ही लापता था. उसके सिर को बुरी तरह कुचला हुआ था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा. जल्द ही हत्या के आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. - शिवचरण कुमार, रामपुर थाना प्रभारी

ये भी पढ़ें:Youth Committed Suicide in Rewari: रेवाड़ी में युवक ने की आत्महत्या, घर में मिला शव

ABOUT THE AUTHOR

...view details