रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी में लूट की वारदातें कम होने का नाम नहीं ले रही (robbery in Rewari)हैं. ताजा मामला धारूहेड़ा से सामने आया है. दरअसल यहां बदमाशों ने एक कंपनी के कर्मचारी को लूट लिया. बदमाश कैश के अलावा मोबाइल, एटीएम व क्रेडिट कार्ड छीन ले गए. वारदात गांव से घर लौटते समय ओद्योगिक क्षेत्र धारूहेड़ा में हुई. धारूहेड़ा थाना पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है.
मिली जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के देवबंद इलाके में पड़ने वाले गांव अंबोली निवासी प्रमोद कुमार पुत्र रामेश्वर प्रसाद फिलहाल धारूहेड़ा स्थित हीरो मोटोकॉर्प कंपनी में कार्यरत है. वह धारूहेड़ा के बास रोड पर विक्रम विहार में किराये पर रहता है. रविवार की रात करीब 2 बजे वह अपने गांव से वापस धारूहेड़ा पहुंचा था. धारूहेड़ा बस स्टैंड से उतरकर वह विक्रम विहार स्थित घर जा रहा था. इसी दौरान रास्ते में बिजली बोर्ड के पास एक बाइक पर सवार होकर आए 2 बदमाशों ने उसे रोक लिया.
पहले बदमाशों ने उसके साथ जमकर मारपीट की और फिर उसका मोबाइल फोन व पर्स छीन लिया. पर्स में 9500 रुपए कैश, एटीएम कार्ड, क्रेडिट कार्ड के अलावा काफी कागजात थे. वारदात के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. किसी राहगिरे की मदद से प्रमोद ने तुरंत इसकी सूचना डायल-112 पर दी. उसके बाद पुलिस ने नाकाबंदी भी की, लेकिन बदमाशों का सुराग नहीं लग पाया.