रेवाड़ी:रविवार को रेवाड़ी जिले से 45 कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं. वहीं एक 65 वर्षीय महिला की कोरोना के कारण मौत भी हुई. रेवाड़ी में स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 4306 सैंपल लिए गए हैं. जिनमें 202 पॉजिटिव मिले हैं. इनमें 71 नागरिक ठीक हुए हैं.
अब जिले में 131 एक्टिव केस रह गए हैं. 3,927 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है और बाकी 219 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है. जिलेभर में 945 नागरिक क्वारंटाइन किए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अभी रेवाड़ी जिले में 131 एक्टिव केस हैं.
ये भी पढ़ें-मारुति कंपनी के 17 सुरक्षाकर्मी मिले थे कोरोना पॉजिटिव, होम क्वारंटाइन से सभी हुए फरार
झज्जर में डब्लयूसीएमएस में 21 कोरोना संक्रमितों का इलाज जारी है. पुष्पांजलि में तीन और पीजीआईएमएस रोहतक में एक मरीज एडमिट है, जबकि 64 होम आईसोलेट किए गए हैं. स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सर्वजीत थापर ने बताया कि रविवार को कांटेक्ट ट्रेसिंग व आईएलआई के आधार पर 115 सैंपल लिए गए हैं.
उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के मिले नए क्षेत्रों में कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार स्वास्थ्य विभाग ने कार्य शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा की एक साथ 45 केस पॉजिटिव आना रेवाड़ी के लिए अच्छी ख़बर नहीं है, इसलिए लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के उपाय अपनाने होंगे, ताकि हम अपना और अपनों का बचाव कर सुरक्षित रहें.