रेवाड़ी: हरियाणा के एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम इन दिनों एक्शन मोड में है. रेवाड़ी में एक्साइज इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. मंगलवार देर रात एसीबी की टीम ने रेवाड़ी क्षेत्र के कोसली से 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए एक्साइज इंस्पेक्टर को धर दबोचा. रिश्वत की रकम लेने के लिए आरोपी कोसली आया था .
जानकारी के अनुसार एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम, आरोपी एक्साइज इंस्पेक्टर को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेने की तैयारी में जुटी है. एक शराब ठेकेदार से शराब ठेका सड़क से दूर कराने के नाम पर महेंद्रगढ़ आबकारी एवं कराधान विभाग के निरीक्षक विजेंद्र कुमार द्वारा 10 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी. शराब ठेकेदार ने इसकी जानकारी एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम को दी. शिकायत मिलने पर एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने इस मामले में तुरंत प्रभाव से जांच शुरू कर दी और देर रात कोसली पहुंची. दरअसल आरोपी की महेंद्रगढ़ में आबकारी विभाग में ड्यूटी है और कोसली क्षेत्र में शराब का ठेका है.