हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

लोक निर्माण मंत्री ने 18 करोड़ की लागत से बने विश्राम गृह का किया उद्घाटन, विपक्ष पर साधा निशाना

इनेलो-बसपा गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा कि चुनाव के मौसम में गठबंधन बनते और टूटते रहते हैं. इनसे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला.

लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर

By

Published : Feb 9, 2019, 11:41 PM IST

रेवाड़ी: लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर ने 18 करोड़ की लागत से तैयार नवनिर्मित लोक निर्माण विश्राम गृह का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने सरकार की उपलब्धियों को गिनवाया. राव नरबीर ने कहा कि पिछली सरकारें 52 वर्षों में वो नहीं कर सकी जो 52 महीनों की बीजेपी सरकार ने कर दिखाया. बीजेपी अब तक रेवाड़ी में 12 सौ करोड़ रुपये की लागत से सड़कों और भवनों का निर्माण कराकर जनता को समर्पित कर चुकी है.

लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर

उन्होंने कहा कि रेवाड़ी-नारनौल, नारनौल से गोदबलावा और नारनौल से राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-8 तक 29 सौ करोड़ का बजट पास किया है. जिसका निर्माण जल्द शुरू कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में 51 URB-ORB को मंजूरी मिल चुकी है. जिनका टेंडर शीघ्र हो छोड़ दिया जाएगा.

जींद उपचुवान की जीत पर नरबीर ने कहा कि इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ कि 4 साल बीतने के बाद उपचुनाव सरकार ने जीता हो. ऐसा बीजेपी राज में पहली बार हुआ है कि सभी पार्टियों को पछाड़ते हुए काफी मार्जन से जीत दर्ज की है.

इनेलो-बसपा गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा कि चुनाव के मौसम में गठबंधन बनते और टूटते रहते हैं. इनसे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला. आने वाले चुनावों में भाजपा जींद चुनाव की तरह ही हरियाणा में भी सरकार बनाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details