हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

आचार संहिता लगने से पहले शिक्षामंत्री ने दी महेंद्रगढ़ को सौगात, अस्पताल की रखी नींव - महेंद्रगढ़ में करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास

प्रदेश में आचार संहिता लगने वाली है. जिसे देखते हुए बीजेपी के नेता जनता को लुभाने के लिए करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास कर रहे हैं. इसी कड़ी में शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने महेंद्रगढ़ में 112 करोड़ की लागत से बनने वाले 100 बेड के अस्पताल की आधारशिला रखी. यहां रहने वाले लोगों को अब इलाज के लिए कहीं और नहीं जाना पड़ेगा. सभी सुविधाएं उन्हें इस अस्पताल में दी जाएंगी.

शिक्षामंत्री ने 100 बेड के अस्पताल की रखी आधारशिला

By

Published : Sep 14, 2019, 5:57 PM IST

रेवाड़ी:हरियाणा में विधानसभा चुनाव नजदीक है. जिसे देखते हुए सभी राजनीतिक दल मैदान में उतर चुके हैं.इसी कड़ी में मनोहर सरकार भी दनादन लुभावनी घोषणाएं कर रही है. बीजेपी के नेता करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण कर रहे हैं. महेंद्रगढ़ में शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने सिविल अस्पताल में 100 बेड के अस्पताल भवन का शिलान्यास किया. इस मौके पर रामबिलास शर्मा ने कहा कि ये भवन 112 करोड़ की लागत से जल्द ही बनकर तैयार होगा. जिससे लोगों को चिकित्सा के लिए कहीं दूरदराज नहीं जाना पड़ेगा और महेंद्रगढ़ में ही हर मरीज को सभी तरह की सुविधा उपलब्ध होगी. इतना ही नहीं उन्होंने ये भी बताया कि इस नए अस्पताल में डायलिसि की विशेष सुविधाओं का भी वार्ड बनाया जाएगा. इतना ही नहीं चुनाव पर बोलते हुए शिक्षामंत्री रामबिलास शर्मा ने कहा कि चुनाव नजदीक है और इस फिर भारतीय जनता पार्टी इतिहास रचेगी.

आचार संहिता लगने से पहले शिक्षामंत्री ने दी महेंद्रगढ़ को बड़ी सौगात

अस्पताल में मिलेगी हर तरह की सुविधा
सीएमओ डॉ. संतलाल वर्मा ने कहा कि महेंद्रगढ़ डिस्ट्रिक्ट में सब डिवीजन के तहत सबडिविशजल हॉस्पिटल का भी उद्घाटन किया जाएगा, जिसमें 100 बेड होंगे. उन्होंने बताया कि यहा बहुत तरह की सुविधाएं भी होंगी और बाहर से स्पेशल डॉक्टर्स भी आएंगे. 100 बेड के इस अस्पताल में कितना स्टाफ होगा इसकी सेंशन भी आ चुकी है. सीएमओ ने ये भी बताया कि बिल्डिंग का साइट प्लान उच्चाधिकारियों के पास भेज दिया गया है. जिसका अप्रूवल आएगा और फिर इसका बजट भी सेंशन होगा.

अस्पताल को बनाने में 112 करोड़ रुपए का आएगा खर्च
इस अस्पताल को बनाने में लगभग 112 करोड़ रुपए का खर्च आएगा. यह 2 से 3 साल में बनकर तैयार हो जाएगा. यहां की 5 लाख की आबादी इस अस्पाताल का लाभ उठा सकेगी. इसमें आयुष्मान भारत प्रोग्राम भी है, इस अस्पताल में जब स्पेशलिस्ट आएंगे, तो 2011 के डेटा के हिसाब से गरीब लोगों को मुफ्त इलाज अच्छे से मिल पायेगा. इसके साथ-साथ कुछ नई सुविधाओं को भी शुरू किया जायेगा. यहां पर छोटे बच्चों के लिए भी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details