हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ी रेवाड़ी की ये सड़क! सस्ता सामान लगाकर अधिकारी लगा रहे हैं सरकार को चूना - सरकार को चूना

पिछले लंबे समय से रेवाड़ी में नगर परिषद द्वारा बनाई गई सड़कों में हो रही धांधली बाजी की खबरें अखबारों और टीवी चैनल की सुर्खियां बनती रही है. उसके बावजूद सड़कों के निर्माण सामग्री में हो रहे घोटाले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं.

एसडीएम से जांच की मांग करते लोग

By

Published : Feb 12, 2019, 8:50 PM IST

रेवाड़ीः सड़क के निर्माण कार्यों में हो रही धांधली से रेवाड़ी वासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वार्ड 25 के वासियों ने अधिकारियों पर सीधा-सीधा आरोप लगाते हुए कहा है कि वार्ड पार्षद और अधिकारियों की मिली भगत से हल्की निर्माण सामग्री लगाकर सरकार को लाखों का चूना लगाया जा रहा है.

लोगों ने अपनी शिकायत में कहा कि हिसाब से ब्लॉक लगाकर सड़क बनाई जानी चाहिए क्योंकि इसकी चौड़ाई 22 फीट और लम्बाई 300 मीटर की है. ऐसे में अगर सड़क सामान्य तरीके से बनाई जाती है तो ना तो सड़क का लेवल सही रहेगा और ना ही सड़क ज्यादा समय तक टिक सकेगी.

एसडीएम से जांच की मांग करते लोग

वार्ड वासियों ने बताया कि उन्होंने इसकी लिखित शिकायत SDM को भी दी है. जिन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि वो इस मामले में संज्ञान लेंगे और उसकी जांच करवाकर उचीत करवाई भी करवाएंगे.

अब देखना होगा कि क्या इस घटिया सामग्री की उचित जांच करवाई जाएगी या फिर यह सड़क भी भ्र्ष्टाचार की भेंट चढ़ जाएगी. अब ये तो SDM की जांच पर निर्भर करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details