रेवाड़ी: लोकसभा चुनाव के दौरान प्रदेश में उम्मीदवारों का विरोध जारी है. इस बार कांग्रेस के गुरुग्राम से प्रत्याशी कैप्टन अजय यादव का विरोध हुआ है.
चुनाव प्रचार के दौरान कैप्टन अजय यादव बावल पहुंचे थे. जहां उन्हें विरोध का सामना करना पड़ा. एक वोटर ने कैप्टन अजय यादव से उनके पिछले कार्यकाल का हिसाब मांगा. जिसके बाद कांग्रेस नेता बिना जवाब दिए उलटे पैर वहां से वापस लौट गए.
घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में एक शख्स अजय यादव का विरोध कर रहा है.
कैप्टन अजय यादव से हिसाब मांगता वोटर, क्लिक कर देखें वीडियो. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति विरोध कर रहे आदमी को समझाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन वो लगातार विरोध करता रहता है. यही नहीं वो कहता है कि अगर मोदी दोबारा चुने गए तो कांग्रेस के पचास फीसदी नेता जेल में होंगे.
आपको बता दें कि कैप्टन अजय यादव रेवाड़ी से लगातार 6 बार विधानसभा चुनाव जीत चुके है. जिसका जवाब जनता उनसे मांग रही है.