रेवाड़ी:रेवाड़ी में बनाई गई कोविड स्पेशल जेल को तोड़कर फरार होने वाले 25 हजार रुपए की इनामी बदमाश को रोहतक STF की टीम ने गिरफ्तार (Rohtak STF arrested the accused) कर लिया है. आरोपी राजस्थान के जिला झुंझुनू के काकोड़ा गांव (Kakoda Village Jhunjhunu Rajasthan) का रहने वाला बताया जा रहा है. गिरफ्तार आरोपी का नाम अनुज है.
15 महीने पहले रेवाड़ी के गांव फिदेडी में बनाई गई कोविड-जेल से 13 बंदी जेल तोड़कर फरार हो गया (absconding accused arrested in rewari) थे. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पहले 12 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. ये 13वां आरोपी फरार चल रहा था. पुलिस ने इस पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया हुआ था. उसके खिलाफ नारनौल सदर थाने में केस दर्ज है.
कोविड की दूसरी लहर के समय रेवाड़ी के फिदेड़ी गांव में निर्माणधीन जेल को प्रदेश की पहली कोविड स्पेशल जेल (covid special jail rewari) बनाया गया था. उस वक्त बड़ी संख्या में प्रदेश की जेलों में बंदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिन्हें बाद में रेवाड़ी जेल में भेज दिया गया था. 8 मई 2021 की रात जेल कर्मचारियों की लापरवाही की वजह से 13 बंदी आठ फिट उपर लगे लोहे का जंगला तोड़कर फरार हो गए थे. इन बंदियों पर काफी गंभीर आरोप थे.