हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रेवाड़ी: पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, ट्रांसपोर्टर पर गोली चलाने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार - गांव हरिनगर में गोलीबारी

रेवाड़ी पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने ट्रांसपोर्टर पर गोली चलाने वाले तीन आरोपियों की सिर्फ 24 घंटे में गिरफ्तार किया है.

police arrested three criminals in rewari

By

Published : Nov 15, 2019, 8:18 PM IST

रेवाड़ी: जिला पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने रामपुरा थाना क्षेत्र के गांव हरिनगर निवासी एक ट्रांसपोर्टर कृष्ण कुमार पर गोली चलाते हुए जानलेवा हमला करने वाले तीनों आरोपियों को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है. रामपुरा थाना पुलिस ने सीआइए रेवाड़ी की मदद से तीनों को गिरफ्तार किया है.

रंजिश के चलते दिया वारदात को अंजाम
उनकी पहचान हरिनगर निवासी अनिल उर्फ कमांडो, हरविन्द्र उर्फ सोनू तथा कुतुबपुर निवासी महेश के रूप में हुई है. जांचकर्ता अधिकारी बिरेन्द्र सिंह ने बताया कि गिरफ्तार तीनों आरोपी आपराधिक प्रवृति के हैं. कुछ दिन पूर्व सीआइए टीम ने अनिल को उसके अन्य साथियों को स्मैक और अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया था, तब से ही अनिल कृष्ण से रंजिश रखता था.

क्या है मामला?
रंजिश के चलते 13 नवंबर को अनिल ने जेल से बाहर आते ही रात करीब 9 बजे कृष्ण कुमार को फोन कर अपने प्लॉट में बुलाया. कृष्ण अपनी पत्नी के साथ जैसे ही प्लॉट पर पहुंचा तो वहां पर पहले से ही अनिल के साथ हरविन्द्र और महेश मौजूद थे.

कनपटी पर मारी गोली

हरविंद्र ने पिस्तौल निकाल कर कृष्ण की कनपटी पर गोली मार दी और ये कहते हुए फरार हो गए कि पुलिस की मुखबिरी करने की यही सजा है. गोली लगने से वो गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे रोहतक पीजीआई में दाखिल कराया गया है. इस मामले तीनों आरोपियों को 24 घंटे में धर दबोचा गया है. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया है.

ये भी पढ़ें- पिछली सरकारों ने दक्षिणी हरियाणा के साथ भेदभाव किया, बीजेपी ने दी पहचान- ओपी यादव

ABOUT THE AUTHOR

...view details