हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रेवाड़ी: एक बाइक चोर गिरफ्तार, दूसरे की तलाश में जुटी पुलिस - rewari crime news in hindi

मॉडल टाउन थाना पुलिस टीम ने नाकेबंदी कर एक बाइक चोर को बाइक सहित दबोच लिया है. साथ ही शहर में चेकिंग अभियान चलाया भी चलाया जा रहा है.

रेवाड़ी
एक मोटरसाइकिल चोर गिरफ्तार

By

Published : Aug 26, 2020, 9:16 AM IST

रेवाड़ी: जिले के मॉडल टाउन थाना पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले नगर के रावली हाट निवासी टोनी को बाइक सहित गिरफ्तार किया है. शहर में पिछले कई दिनों से बाइक चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही थी. जिस पर पुलिस टीम ने नाकेबंदी कर आज एक बाइक चोर को बाइक सहित दबोच लिया है. जबकि दूसरा चोर पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं. जिसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही हैं.

एक मोटरसाइकिल चोर गिरफ्तार, दूसरे की तलाश में जुटी पुलिस
जिला के गांव नंगल मुंडी निवासी नवीन चौहान ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वो नगर के कलावती अस्पताल में नौकरी करता है और जब शाम को घर वापस जाने के लिए अपनी बाइक के पास आया तो वहां उसकी अपनी बाइक गायब मिली. उसने अपने स्तर पर अपनी बाइक की तलाश की लेकिन जब बाइक नहीं मिली तो उसने मॉडल टाउन थाना पुलिस को इसकी शिकायत दी.

शहर मेंचलाया जा रहा है 'चेकिंग अभियान'

जांचकर्ता इकबाल सिंह ने बताया कि बाइक चोरी की शिकायत मिलने के बाद शहर में नाकेबंदी कर चेकिंग अभियान चलाया गया. जिसमें आरोपी टोनी को चोरी सुधा बाइक सहित गिरफ्तार कर लिया गया हैं. गिरफ्तार किए गए आरोपी टोनी ने बताया कि चोरी की वारदात में उसके साथ उसका साथी लियो चौक निवासी हेमंत सैनी भी शामिल था. पुलिस ने अब हेमंत सैनी की तलाश शुरू कर दी हैं और उसे जल्द ही सलाखों के पहुंचाने की बात भी कह रही हैं.
ये भी पढे़ं-सड़क हादसा : कार पर पलटा ट्रक, दो बच्चों समेत छह की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details