हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रेवाड़ी में दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में एक की मौत, दूसरा गंभीर

रेवाड़ी के कन्हैया लाल पोसवाल चौक पर दो बाइकों की आपस में टक्कर हो गई. जिसमें एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान यूपी निवासी नितिन के तौर पर हुई है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है.

one killed in road accident in rewari
रेवाड़ी में दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में एक की मौत

By

Published : Mar 1, 2020, 9:38 AM IST

रेवाड़ी:जिले के बाइपास स्थित कन्हैया लाल पोसवाल चौक पर दो बाइकों की आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में एक बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकी दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

यूपी का रहने वाला है मृतक

पुलिस के अनुसार हादसे में मृत युवक का नाम नितिन है और वह मूल रूप से यूपी का रहने वाला है. पुलिस के अनुसार मृत युवक रेवाड़ी में एक कंपनी में नौकरी करता था और वह इसी शहर में किराए के मकान में रहता था.

रेवाड़ी में दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में एक की मौत

पुलिस ने बताया कि देर शाम वह किसी काम से बाइक लेकर जा रहा था. इसी दौरान सामने से बाइक लेकर आ रहे सेक्टर चार निवासी सचिन की बाइक से उसकी जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में नितिन की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं सचिन गंभीर रूप से घायल हो गया.

इसे भी पढ़ें: गोहाना: शादी का माहौल गम में बदला, एक्सीडेंट में एक की मौत, 5 लोग घायल

थाना प्रभारी विजेंद्र कुमार ने बताया कि घायल सचिन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं नितिन के शव का पोस्टमार्टम कराकर टाउन थाना पुलिस ने परिजनों के हवाले कर दिया है. थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने केस दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details