हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Road Accident in Rewari: दिल्ली जयपुर हाईवे पर हादसा, बस ने बाइक को मारी टक्कर, Bike सवार की मौत - Rewari Accident news

शनिवार को रेवाड़ी में सड़क हादसा हो गया. दिल्ली जयपुर हाईवे पर तेज रफ्तार बस ने एक व्यक्ति को टक्कर मार दी. जिससे व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक राजस्थान का रहने वाला बताया जा रहा है.

Road Accident in Rewari
दिल्ली जयपुर हाईवे पर सड़क हादसा

By

Published : Jun 17, 2023, 6:40 PM IST

रेवाड़ी:हरियाणा के जिला रेवाड़ी में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. दिल्ली जयपुर हाईवे पर तेज रफ्तार बस ने एक व्यक्ति को टक्कर मार दी. टक्कर लगने से व्यक्ति घायल हो गया. उसको शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा दिया है. शव परिजनों को सौंप दिया है.

ये भी पढ़ें :रेवाड़ी में सड़क हादसा: कार ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, बुजुर्ग की मौत

बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति अपनी बाइक से सामान लेने के लिए जा रहा था. इस दौरान रास्ते में दिल्ली जयपुर हाईवे पर बस ने उसको जोरदार टक्कर मार दी. जिसके बाद व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गया. घायल को अस्पताल ले जाया गया. लेकिन हालत गंभीर होने के चलते उसकी दर्दनाक मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मृतक की उम्र 39 साल है. मृतक विष्णुदत्त राजस्थान में जिला अलवर के गांव काकर कुतीणा का रहने वाला था.

मिली जानकारी के मुताबिक मृतक की राजस्थान के ही तिजारा तहसील में पड़ने वाले गांव खिजुरिवास में इलेक्ट्रॉनिक की दुकान थी. जहां से वो बाइक पर रेवाड़ी में इलेक्ट्रॉनिक का सामान लेने के लिए जा रहा था. इसी बीच पीछे से मृतक के गांव का ही रहने वाला दोस्त सतीश कुमार भी आ रहा था. मृतक के दोस्त ने बताया कि एक रोडवेज की बस ने विष्णु दत्त की बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही विष्णु दत्त लहूलुहान होकर गिर गया. जिसके बाद सतीश ने उसे संभाला और तुरंत वाहन का इंतजाम करके रेवाड़ी स्थित अस्पताल लेकर पहुंचा. हॉस्पिटल में चिकित्सकों ने विष्णुदत्त को मृत घोषित कर दिया.

मृतक के दोस्त सतीश कुमार ने बताया कि विष्णुदत्त शादीशुदा था. उसके दो लड़कियां और एक बेटा है. परिवार का पालन पोषण भी वो ही कर रहा था. इस मामले की शिकायत सतीश कुमार ने धारूहेड़ा पुलिस थाना में दी है. सतीश की शिकायत के आधार पुलिस ने आरोपी बस चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें :रेवाड़ी में दो ट्रालों की भिड़ंत: एक ट्राले में आग लगने से जिंदा जला क्लीनर, दूसरे ट्राले के चालक की हुई मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details