हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Road Accident in Rewari: रेवाड़ी में ट्राला के नीचे आने से बुजुर्ग की मौत,चालक को मौके पर दबोचा - बावल थाना पुलिस

रेवाड़ी में सड़क दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. रेवाड़ी में ट्राला की टक्कर से एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई. राहगीरों ने आरोपी चालक को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है. (Road accident in rewari)

Road accident in rewari
रेवाड़ी में तेज रफ्तार ट्राला की टक्कर से बुजुर्ग की मौत

By

Published : Mar 13, 2023, 10:14 PM IST

रेवाड़ी: हरियाणा के विभिन्न जिलों में आए दिन सड़क हादसे सामने आ रहे हैं. रेवाड़ी में तेज रफ्तार ट्राला की टक्कर से बुजुर्ग की मौत हो गई. बावल थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है. वहीं, लोगों ने मौके पर ट्राला चालक को भी दबोच लिया.

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बावल क्षेत्र के गांव धारण की ढाणी में अपने प्लॉट के पास खड़े एक बुजुर्ग को तेज रफ्तार ट्राला ने जोरदार टक्कर मार दी. जिससे बुजुर्ग ट्राला के टायरों के नीचे आ गया और मौके पर ही मौत हो गई. राहगीरों ने आरोपी चालक को पकड़ लिया और पुलिस को सूचित किया.

बावल थाना पुलिस में दी शिकायत में धारण की ढाणी निवासी सुनील कुमार ने बताया कि वह धारूहेड़ा की एक कंपनी में काम करता है. वह सोमवार को कंपनी में जाने के लिए गांव के बस स्टैंड पर वाहन का इंतजार कर रहा था तो गांव राजगढ़ की ओर से आए एक तेज रफ्तार ट्राला ने अपने प्लॉट के पास खड़े गांव के ही 75 वर्षीय श्रीराम को टक्कर मार दी.

ट्राला श्रीराम को कुचलते हुए आगे बढ़ गया. राहगीर शमशेर ने ट्राले को रूकवाया और आरोपी चालक चौकी नंबर-2 निवासी श्रीभगवान को पकड़ लिया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी चालक को काबू कर लिया और ट्राले को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. बावल थाना पुलिस के अनुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

ये भी पढ़ें:फरीदाबाद नागरिक अस्पताल में देर रात डॉक्टर के साथ मारपीट, तीन आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details