रेवाड़ी : यहां सुलखा-नैचाना रोड पर एक खेत से गुजर रही एचपीसीएल की पाइप लाइन से तेल चोरी का मामला सामने आया (HPCL Oil Stolen In Rewari) है. चोरी की इस वारदात को पाइप में वाल्व लगाकर अंजाम दिया जा रहा था. मामले का खुलासा तब हुआ जब अलार्म बजना शुरू हुआ. अलार्म बजते ही पाइप लाइन की सुरक्षा का जिम्मा संभालने वाली कंपनी के सुपरवाइजर और अन्य अधिकारी दौड़े- दौड़े मौके पर पहुंचे. यहां उन्हें पाइप लाइन में वाल्व लगे हुए मिले. तेल चोरी की बात किसी को पता ना चल सके इसके लिए आरोपियों ने पाइप लाइन पर जो वॉल्व लगाया था उस पर मिट्टी से भरे हुए बोरे रख दिए थे.
जानकारी के अनुसार हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपरेशन लिमिटेड (Hindustan Petrolium Corporation Limited) कंपनी की तेल पाइप लाइन रेवाड़ी के रास्ते दिल्ली तक जा रही है. इस तेल पाइप लाइन की सुरक्षा का जिम्मा दतार सिक्योरिटी सर्विस ग्रुप ने लिया हुआ है. दतार सिक्योरिटी सर्विस ग्रुप के सुपरवाइजर महेन्द्र सिंह ने बताया कि वह रेवाड़ी के खंडोडा से लेकर गुरुग्राम के हेलीमंडी तक सुरक्षा का जिम्मा देखते है. रविवार को अलार्म के जरिए उन्हें पता चला कि रेवाड़ी के नैचाना-सुलखा रोड पर पाइप लाइन में सेंध लगाई गई है.
ये भी पढ़ें-महंगा हुआ पेट्रोल तो चोरों ने पाइप लाइन में लगाई सेंध, अब हुआ मामले का खुलासा