हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

निजी स्कूलों में 134-A के तहत नहीं मिल रहा एडमिशन - शिक्षा का अधिकार

रेवाड़ी में शिक्षा विभाग के अधिकारियों की लापरवाही से अभिभावकों में काफी रोष है. उनका कहना है कि अधिकारी शिक्षा विभाग कार्यालय से नदारद रहते हैं.

एसडीएम से मिले अभिभावक

By

Published : Apr 23, 2019, 4:36 PM IST

रेवाड़ी: शिक्षा का अधिकार अधिनियम 134-A के तहत स्कूल में दाखिले को लेकर हो रही देरी से रेवाड़ी में अभिभावक परेशान हैं. निजी स्कूलों में एडमिशन के लिए 23 अप्रैल का समय दिया गया था, लेकिन मंगलवार को जब अभिभावक शिक्षा कार्यालय पहुंचे तो वहां उनको 29 अप्रैल का नोटिस थमा दिया गया.

अभिभावकों ने किया प्रदर्शन

जिसके बाद नाराज अभिभावकों ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उन्होंने बताया कि गरीब बच्चों को सरकार द्वारा दिया गया शिक्षा का अधिकार अब उनके गले की फांस बनता जा रहा है. उनका कहना है कि शिक्षा विभाग की इस तरह की लापरवाही से बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है.

अभिभावक मामले को लेकर डीसी ऑफिस पहुंचे, क्योंकि शिक्षा कार्यालय में चपरासी के अलावा कोई नहीं था. हालांकि डीसी ऑफिस में एसडीएम अलका चौधरी ने अभिभावकों से मिलकर उन्हें उचित कार्रवाई का आश्वासन जरूर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details