रेवाड़ी:नायब तहसीलदार के 70 पदों के लिए रविवार को हुई परीक्षा के पेपर लीक मामले में पुलिस ने सॉल्वर गिरोह का पर्दाफाश किया है.
पुलिस हुई अलर्ट
शुरुआती जांच में सामने आया कि पेपर करनाल के एसएस इंटरनेशनल स्कूल से लीक हुआ था. जिसके बाद पुलिस अलर्ट हो गई और फिर रेवाड़ी के परीक्षा केंद्र में इस गिरोह के लोगों को पहुंचते ही पकड़ लिया.
पुलिस ने 9 लोगों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने गिरोह के 9 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें रेवाड़ी और करनाल के परीक्षा केंद्रों के कर्मचारी भी शामिल हैं.
दो दिन की रिमांड पर आरोपी
पुलिस ने बताया कि आरोपियों को दो दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है. बहरहाल पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है. ताकि गिरोह के मुख्य सरगना के साथ-साथ उन लोगों तक पहुंचा जा सके जो इस पूरे मामले में शामिल हैं.