हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

स्वामी विवेकानंद की जयंती पर मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस, सीएम ने मैराथन को दिखाई हरी झंडी - मनोहर लाल खट्टर मुख्यमंत्री रेवाड़ी न्यूज

रेवाड़ी में स्वामी विवेकानंद की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया. राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर रेवाड़ी में रन फॉर यूथ मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया. हजारों की संख्या में युवाओं ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया.

National Unity Day was celebrated in Rewari
स्वामी विवेकानंद की जयंती पर मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस

By

Published : Jan 12, 2020, 11:45 AM IST

रेवाड़ी: स्वामी विवेकानंद की जयंती को प्रदेशभर में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर रेवाड़ी में रन फॉर यूथ मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया. हजारों की संख्या में युवाओं ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया.

राष्ट्रीय एकता दिवस पर मैराथन दौड़ का आयोजन
इस कार्यक्रम में करीब 60 हजार युवाओं ने हिस्सा लिया. सभी वर्ग के लोगों में कार्यक्रम को लेकर खासा उत्साह भी देखने को मिला. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने IOC चौक से हरी झंडी दिखाकर दौड़ का शुभारंभ किया. मुख्यमंत्री ने मंच से युवाओं का हौसला भी बढ़ाया.

स्वामी विवेकानंद की जयंती पर मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दौड़ को दिखाई हरी झंडी
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि सरकार प्रदेश में नशे का कारोबार बंद करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. समय-समय पर सरकार इस तरह के आयोजन करवाती रहेगी. ताकि सामाजिक बुराइयों को कम किया जा सके. मुख्यमंत्री मनोहर लाल मंच से हरियाणा एक हरियाणवी एक का भी नारा दिया.

युवाओं को दिया नशे से दूर रहने का संदेश
इससे पहले राष्ट्रीय एकता दिवस के मौक पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया. जिसमें सभी वर्ग के लोगों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम में डांस और योगा के जरिए युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश दिया गया.

ये भी पढ़ें- सोनीपत: बीजेपी सांसद रमेश कौशिक ने दिखाई रन फॉर यूथ मैराथन को हरी झंडी

इस मौके पर सहकारिता मंत्री बनवारी लाल समेत प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे और 5 से 10 किलोमीटर की दौड़ लगाई. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी युवाओं के साथ दौड़ में हिस्सा लिया और उनसे नशे से दूर रहने की अपील की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details