नारनौल:रिश्वतकांड में फंसे नारनौल जेल सुपरिडेंट अनिल कुमार ने अग्रिम जमानत (Narnaul Jail Sp Anil Kumar Anticipatory Bail) की मांग को लेकर पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में याचिका दायर की है. हाई कोर्ट के जस्टिस पंकज जैन ने अनिल को फिलहाल किसी तरह की राहत नहीं देते हुए मामले की सुनवाई शुक्रवार तक स्थगित कर दी है. नारनौल जेल का अतिरिक्त कामकाज देख रहे रेवाड़ी जेल सुपरिंटेंडेंट अनिल कुमार (Rewari Jail Superintendent Anil Kumar) पर रिश्वत लेने का आरोप है.
दरअसल नारनौल और रेवाड़ी दोनों जेल में अपराधियों से पैसा लेने का खेल काफी पुराना चल रहा है, जिसकी जानकारी विजिलेंस ब्यूरो को काफी पहले से मिल चुकी थी. इसी जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए 9 दिसंबर को विजिलेंस गुरुग्राम यूनिट ने नारनौल जेल में रेड की थी. उस वक्त जेल वार्डन राजन को एक लाख की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया था.
गुरुग्राम विजिलेंस की टीम ने नारनौल जेल रिश्वत कांड में पिछले महीने (दिसंबर, 2021) अनिल कुमार के घर भी रेड (Raid on Rewari Jail Superintendent) की थी, लेकिन अनिल कुमार फरार हो गया था. जिसके बाद जेल रिश्वत कांड में 9 दिसंबर को पीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था. इस मामले में जेल सुपरिंटेंडेंट अनिल कुमार और डिप्टी सुपरिटेंडेंट कुलदीप हुड्डा का नाम आया था.