हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नारनौल जेल रिश्वतकांड: जेल सुपरिटेंडेंट अनिल कुमार को HC से नहीं मिली अंतरिम जमानत, शुक्रवार को अगली सुनवाई

Narnaul Jail Bribery Case: नारनौल जेल रिश्वतकांड में फसे रेवाड़ी जेल सुपरिंटेंडेंट को हाईकोर्ट से राहत नहीं मिली है. मामले की सुनवाई को हाई कोर्ट के जज ने शुक्रवार तक स्थगित कर दी.

anil-kumar-reach-punjab-and-haryana-high-court-for-anticipatory-bail
जेल सुपरिडेंट अनिल कुमार को HC से नहीं मिली अंतरिम जमानत

By

Published : Jan 5, 2022, 9:31 AM IST

Updated : Jan 5, 2022, 4:37 PM IST

नारनौल:रिश्वतकांड में फंसे नारनौल जेल सुपरिडेंट अनिल कुमार ने अग्रिम जमानत (Narnaul Jail Sp Anil Kumar Anticipatory Bail) की मांग को लेकर पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में याचिका दायर की है. हाई कोर्ट के जस्टिस पंकज जैन ने अनिल को फिलहाल किसी तरह की राहत नहीं देते हुए मामले की सुनवाई शुक्रवार तक स्थगित कर दी है. नारनौल जेल का अतिरिक्त कामकाज देख रहे रेवाड़ी जेल सुपरिंटेंडेंट अनिल कुमार (Rewari Jail Superintendent Anil Kumar) पर रिश्वत लेने का आरोप है.

दरअसल नारनौल और रेवाड़ी दोनों जेल में अपराधियों से पैसा लेने का खेल काफी पुराना चल रहा है, जिसकी जानकारी विजिलेंस ब्यूरो को काफी पहले से मिल चुकी थी. इसी जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए 9 दिसंबर को विजिलेंस गुरुग्राम यूनिट ने नारनौल जेल में रेड की थी. उस वक्त जेल वार्डन राजन को एक लाख की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया था.

गुरुग्राम विजिलेंस की टीम ने नारनौल जेल रिश्वत कांड में पिछले महीने (दिसंबर, 2021) अनिल कुमार के घर भी रेड (Raid on Rewari Jail Superintendent) की थी, लेकिन अनिल कुमार फरार हो गया था. जिसके बाद जेल रिश्वत कांड में 9 दिसंबर को पीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था. इस मामले में जेल सुपरिंटेंडेंट अनिल कुमार और डिप्टी सुपरिटेंडेंट कुलदीप हुड्डा का नाम आया था.

ये पढ़ें-नारनौल जेल रिश्वत कांड: दूसरी बार जारी हुए जेलर और डिप्टी जेलर के अरेस्ट वारंट, पहले भी घर पर पड़ा था छापा

अधिकारियों का नाम आया सामने: जानकारी के मुताबिक रिश्वत की रकम हरियाणा-राजस्थान के नामी गैंगस्टर विक्रम उर्फ पपला गुर्जर के खास गुर्गे संदीप उर्फ सिंधिया के भाई हंसराज से ली गई थी. उस वक्त जेल के अन्य वार्डन गजे सिंह का नाम भी सामने आया था. विजिलेंस टीम ने गजे सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया था. दोनों से सख्ती से हुई पूछताछ के बाद नारनौल जेल के डिप्टी सुपरिटेंडेंट कुलदीप हुड्डा और नारनौल जेल का अतिरिक्त कामकाज देख रहे रेवाड़ी जेल सुपरिंटेंडेंट अनिल कुमार का नाम भी सामने आया.

विजिलेंस टीम ने पीसी एक्ट के तहत दर्ज की गई एफआईआर में जेल वार्डन राजन और गजे सिंह के अलावा नारनौल जेल के डिप्टी सुपरिटेंडेंट कुलदीप हुड्डा को नामजद किया है. जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ी, उसमें जिला जेल अधीक्षक अनिल कुमार का नाम भी जुड़ गया.

ये भी पढ़ें-रेवाड़ी जेल सुपरिटेंडेंट के घर पर विजिलेंस की रेड, 4 घंटे बाद खोला दरवाजा, खाली हाथ लौटी टीम

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Jan 5, 2022, 4:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details