हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रेवाड़ी: राव तुलाराम स्टेडियम में हुई फुल ड्रेस रिहर्सल, बच्चों ने खोली प्रशासन की पोल

राव तुलाराम स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस के लिए फुल ड्रेस रिहर्सल की गई. लेकिन प्रशासन की बदइंतजामी ने बच्चों की जान आफत में डाल दी.

परेड में आए बच्चे बदइंतजाम के शिकार

By

Published : Aug 13, 2019, 11:34 PM IST

Updated : Aug 14, 2019, 12:09 AM IST

रेवाड़ी:राव तुलाराम स्टेडियम में मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस के लिए फुल ड्रेस रिहर्सल की गई. इस रिहर्सल में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने वाले प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. लेकिन स्कूली बच्चों ने प्रशासन की बदइंतजामी की पोल खोल दी.

रिहर्सल में शामिल हुए बच्चों ने बताया कि न तो यहां पीने के पानी की व्यवस्था है और न की कहीं पर छांव के इंतजाम हैं. वहीं तेज धूप में कई घंटो तक रहने के बाद कुछ बच्चों की तबीयत भी बिगड़ गई.

राव तुलाराम स्टेडियम में हुई फुल ड्रेस रिहर्सल, देखें वीडियो

बच्चों ने बताया कि वो पिछले तीन-चार घंटों से तेज धूप में बैठे हैं, लेकिन उनके लिए यहां किसी तरह की छाया की व्यवस्था नहीं है. साथ ही पिछले 4 घंटों से भूखे प्यासे तेज गर्मी में बैठे होने के कारण कई बच्चों की तबीयत भी बिगड़ने लगी है.

ये भी पढ़ें-पानीपत में आधुनिकतम जेल बनकर तैयार, 'सुरक्षा ऐसी कि परिंदा भी पर नहीं मार सकता'

बच्चों से जब ग्राउंड पर व्यवस्था की बात की गई तो उन्होंने बताया कि हम यहां सुबह से ऐसे ही बैठे हुए हैं. बहुत गर्मी है तेज धूप निकली हुई है. छांव का कोई भी इंतजाम नहीं है.

Last Updated : Aug 14, 2019, 12:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details