रेवाड़ी: शहर के मोहल्ला राजीव नगर में नाबालिग बेटे ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर शनिवार देर रात अपने सौतेले पिता की हत्या कर दी थी. इस मामले में पुलिस ने बेटे सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. सोमवार यानी आज उन्हें अदालत में पेश किया गया. जहां से मुख्य आरोपी बेटे को बाल सुधार गृह और अन्य साथियों को जेल भेज दिया है.
मिली जानकारी के अनुसार मोहल्ला राजीव नगर निवासी लीलू की पत्नी की करीब 6 साल पहले मौत हो गई थी. वहीं, लीलू की पहली पत्नी का एक बेटा और दो बेटियां हैं. करीब 3 साल पहले लीलू ने अपने पड़ोस में रहने वाली कृष्णा उर्फ अलका से कोर्ट में शादी कर ली थी. शादी के बाद से ही उसका नाबालिग बेटा अपने सौतेले पिता लीलू से रंजिश रखता था. कई बार इसी बात को लेकर घर में झगड़ा भी हुआ.
आरोपी बेटे ने बीते शनिवार की देर रात लीलू को किसी बहाने बाहर बुलाकर अपने दोस्तों के साथ मिलकर उसकी चाकू मारकर (son attacked on stepfather) जख्मी कर दिया. आस पास के लोगों ने घायल लीलू को रेवाड़ी ट्रामा सेंटर (Rewari Trauma Center) में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई. लीलू की मौत के बाद आसपास गम का माहौल है.