रेवाड़ी:हरियाणा के जिला रेवाड़ी सदर थाना क्षेत्र से नाबालिग लड़की लापता हो गई. 5 दिन बीत जाने के बाद भी नाबालिग का कहीं कोई सुराग नहीं लगा है. इसके विरोध में ग्रामीणों ने रेवाड़ी-रोहतक हाईवे जाम किया था. जिनपर पुलिस ने FIR कर दी. इसके बाद गुरुवार को गांव में पंचायत की गई. जिसमें पुलिस की तरफ से DSP पवन कुमार पंचायत में पहुंचे और नाबालिग लड़की को जल्द बरामद करने का आश्वासन दिया. ग्रामीणों पर दर्ज हुए केस को लेकर उच्च अधिकारियों से बात करने का भी आश्वासन डीएसपी की ओर से दिया गया है.
ये भी पढ़ें:रेवाड़ी के होटल में राजस्थान के बैंक मैनेजर ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट बरामद
आपको बता दें कि 30 जुलाई को इसी गांव में मुख्यमंत्री मनोहर लाल का जनसंवाद कार्यक्रम भी होने वाला है. ग्रामीणों में बढ़ते गतिरोध को लेकर प्रशासन भी लगातार ग्रामीणों से संपर्क में है. गौरतलब है कि 5 दिन पहले 17 साल की नाबालिग लड़की घर से अचानक लापता हो गई थी. लड़की को अगवा करने का आरोप पड़ोसी गांव लिसाना के एक युवक पर लगा था. लड़की की मां ने बताया था कि दोपहर साढ़े 12 बजे तक उनकी लड़की घर पर ही थी, लेकिन उसके बाद वह अचानक गायब हो गई. जिसके बाद पुलिस द्वारा शिकायत दर्ज नहीं करने पर गुस्साए ग्रामीणों ने उसी दिन शाम 6 बजे रेवाड़ी रोहतक हाईवे जाम कर दिया था.
उस दौरान लड़की की आसपास तलाशी की गई तो पता चला कि लिसाना गांव रेवाड़ी के युवक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गए. मामले को बढ़ता देख पुलिस अधिकारियों ने लड़़के के घर पर रेड की. जहां लड़का अपना फोन छोड़कर फररा हो गया. इस मामले में पुलिस ने एसआईटी का गठन कर दिया. जिसके बाद CIA की तीनों टीमों को भी नाबालिग की तलाश में लगा दिया. लेकिन इतनी टीमों का गठन किए जाने के बावजूद भी नाबालिग लड़की को नहीं ढूंढा गया है.
ये भी पढ़ें:Rewari Crime News: 7 लाख रुपये की लूट का मामला निकला फर्जी, लड़की ने अपने नशेड़ी ब्वॉयफ्रेंड को दिए थे 5 लाख
रेवाड़ी-रोहतक हाईवे को 18 घंटे तक जाम करने के मामले में पुलिस ने 50 से 60 ग्रामीणों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. मामला दर्ज होने के बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूट गया. जिसके चलते गुरुवार को गांव में ही एक पंचायत बुलाई गई. पंचायत को देखकर पुलिस का हाथ-पांव फूल गए. जिसके बाद पंचायत में पहुंचे डीएसपी पवन कुमार ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर मामला शांत करवाया. डीएसपी ने कहा कि जल्द ही नाबालिग लड़की को जल्द ही बरामद किया जाएगा. वहीं, जाम लगाने वाले ग्रामीणों पर दर्ज FIR पर उच्च अधिकारियों से बातचीत करने का आश्वासन भी डीएसपी पवन कुमार की ओर से दिया गया है. डीएसपी ने कहा कि ग्रामीणों को मामले में उचित आश्वासन दिए जाने के बाद पंचायत को समाप्त किया गया.