रेवाड़ी:कोरोना काल में भी अपनी जान की परवाह किए बगैर दिन-रात सेवा देनी वाली मिड डे मील वर्कर्स ने रेवाड़ी में अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि 3500 रुपये देकर हमारा शोषण किया जा रहा है.
मिड डे मील वर्कर्स नगर के महाराराणा प्रताप चौक स्थित नेहरु पार्क से प्रदर्शन करते हुए जिला सचिवालय पहुंची. जहां उन्होंने सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए अपनी मांगों को लेकर सीटीएम के जरिए मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा.
मिड डे मील की महिला कार्यकर्ताओं ने सरकार को चेतावनी भरे लहजे में ललकारते हुए कहा कि अगर सरकार उनकी मांगों पर ध्यान नहीं देती है तो उन्हें अपने आंदोलन को तेज करना पड़ेगा, जिससे सरकार की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.