हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रेवाड़ी में मिड डे मील वर्कर्स का प्रदर्शन, सरकार पर लगाया शोषण का आरोप - रेवाड़ी मिड डे मील वर्कर प्रदर्शन

अपनी मांगों को लेकर मिड डे मील वर्कर्स ने रेवाड़ी में प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने सरकार पर कोरोना काल में शोषण करने का आरोप लगाया.

mid day meal workers protest in rewari
रेवाड़ी में मिड डे मील वर्कर्स का प्रदर्शन

By

Published : Jul 25, 2020, 8:08 AM IST

रेवाड़ी:कोरोना काल में भी अपनी जान की परवाह किए बगैर दिन-रात सेवा देनी वाली मिड डे मील वर्कर्स ने रेवाड़ी में अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि 3500 रुपये देकर हमारा शोषण किया जा रहा है.

मिड डे मील वर्कर्स नगर के महाराराणा प्रताप चौक स्थित नेहरु पार्क से प्रदर्शन करते हुए जिला सचिवालय पहुंची. जहां उन्होंने सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए अपनी मांगों को लेकर सीटीएम के जरिए मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा.

रेवाड़ी में मिड डे मील वर्कर्स का प्रदर्शन

मिड डे मील की महिला कार्यकर्ताओं ने सरकार को चेतावनी भरे लहजे में ललकारते हुए कहा कि अगर सरकार उनकी मांगों पर ध्यान नहीं देती है तो उन्हें अपने आंदोलन को तेज करना पड़ेगा, जिससे सरकार की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

ये भी पढ़िए:मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने करनाल में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का किया निरीक्षण

प्रदर्शनकारी महिला कार्यकर्ताओं ने कहा कि सरकार उनका शोषण कर रही है. सिर्फ 3500 रुपये में उनसे साफ-सफाई, बर्तन धुलाई और खाना पकाने का काम करवा रही है, जो ठीक नहीं है. इतने पैसे में उनके घर का खर्च ठीक से नहीं चलता जिसकी वजह से उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वो पहले भी कई बार प्रदर्शन कर सरकार को चेतावनी दे चुकी है, लेकिन सरकार है कि मानती ही नहीं है.

मिड डे मील वर्कर्स की मांगें-

  1. मिड डे मील वर्कर्स का वेतन तुरंत 12,500 किया जाए
  2. सभी मिड डे मील वर्कर्स को सरकारी कर्मचारी घोषित किया जाए
  3. कोरोना काल में उन्हें 10 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाए

ABOUT THE AUTHOR

...view details