रेवाड़ी: जिले में कोरोना संक्रमण का मामला लगातार बढ़ रहा है. सरकार भले ही कितना भी दावे कर ले, लेकिन कोरोना को लेकर सरकार की लापरवाही सामने आ रही है. अब सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद जनप्रतिनिधियों की कुम्भकर्णी नींद टूटी है.
वृद्धाश्रम में बांटे मास्क और सैनिटाइजर
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद गुरुवार को स्थानीय विधायक चिरंजीव राव वृद्धाश्रम पहुंचे. जहां उन्होंने वृद्धाजनों को मास्क व सैनिटाइजर भेंट किए. इसके बाद विधायक राजीव नगर स्थित पीएचसी पहुंचे. जहां उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों को पीपीई किट, मास्क व सैनिटाइजर भेंट किए.
चिरंजीव राव ने बताया कि कोरोना की रफ्तार कम नहीं हो रही है. ये जिलावासियों के लिए चिंता की बात है. इसे रोकने के लिए जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा समय-समय पर शहर को सैनिटाइज किया जा रहा है. नगर परिषद द्वारा भी लोगों को मास्क पहनने व दो गज की दूरी बनाने के लिए जागरूक भी किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:भिवानी: बीजेपी नेता ने की कन्या स्कूल का नाम सुषमा स्वराज रखने की मांग
उन्होंने बताया कि हीरो कंपनी के सहयोग से कोरोना योद्धाओं की मदद की जा रही है. शहर की सभी पीएचसी-सीएचसी में इनका वितरण किया जा रहा है. जरूरत पड़ने पर और भी बांटे जाएंगे. उन्होंने लोगों से अपील की कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने में जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग का सहयोग करें. ताकि कोरोना से अपना और अपनों का बचाव किया जा सके.
बता दें कि, रेवाड़ी में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1993 पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक कुल 24032 सैंपल लिए गए हैं. जिनमें 1993 सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें से 1575 नागरिक कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं. अब तक कोरोना से 10 मरीजों की मौत भी हो गई है. अब जिले में कोविड-19 के 408 एक्टिव केस रह गए हैं.