रेवाड़ी:जिले के गांव गोकलगढ़ में हुए भवनेश उर्फ भुरू मर्डर केस (murder in rewari) में शुक्रवार को सदर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. भुरू की हत्या की वारदात में कोई और नहीं, बल्कि उसके ही दो दोस्त शामिल थे. हत्या वजह भी चौंकाने वाली सामने आई. दरअसल भुरू ने एक आरोपी की बहन से करीब 1 साल पहले बदतमीजी की थी. इसी रंजिश में भुरू को खंडहर मकान में ले जाकर उसका गला काटा गया. दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि गांव गोकलगढ़ निवासी 22 वर्षीय भवनेश उर्फ भुरू की डेडबॉडी 14 दिसंबर को गांव में ही बने एक खंडहर मकान से मिली थी. भुरू का गला काटा गया था और उसके सिर को पत्थर से कुचल दिया था. शुरूआत में परिजनों ने गांव के ही एक व्यक्ति पर हत्या करने का संदेह जताया था, लेकिन पुलिस ने जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ाई तो भुरू मर्डर केस में उसके ही गांव के दोस्त यश और मनोज का नाम सामने आया.
ये भी पढ़ें-रोहतक दुल्हन गोलीकांड : पुलिस ने दोनों आरोपियों को पूछताछ के लिए प्रोडक्शन वारंट पर लिया
शुक्रवार को दोनों को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो मर्डर की रंजिश भी सामने आ गई. सदर पुलिस की गिरफ्त में आए गांव गोकलगढ़ निवासी यश और मनोज ने पुलिस पूछताछ में बताया कि एक साल पहले उनकी बहन के साथ भवनेश उर्फ भुरू ने बदतमीजी की थी. ये उनका दोस्त ही था, लेकिन वह आए दिन उनसे पैसे मांगता था. इतना ही नहीं कई बार उसने आरोपियों से मारपीट भी की थी.
ये भी पढ़ें-सूरजकुंड के जंगल में मिला 8वीं के छात्र का शव, हाथ पैर बांध सिर कुचलकर गई हत्या
इसी की रंजिश मनोज और यश ने पाली हुई थी. 14 दिसंबर को प्लान बनाकर दोनों आरोपियों ने भुरू को गांव के ही एक खंडहर मकान में बुलाया और फिर पीछे से उसकी गर्दन पर तेजधार हथियार (दरांती) से वार कर दिया. जैसे ही वह नीचे गिरा आरोपियों ने उसका गला काट दिया और फिर उसके सिर को पत्थरों से कुचल दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों फरार हो गए. इस बीच पुलिस ने जब गांव में पूछताछ की तो पता चला कि भवनेश के मर्डर के बाद से यश और मनोज घर से गायब हैं. उसी आधार पर पुलिस ने दोनों का पीछा किया और फिर उन्हें शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv bharat app