हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रेवाड़ी में दोस्तों के साथ तालाब में नहाने गया व्यक्ति डूबा, तलाश में जुटे गोताखोर और ग्रामीण - रेवाड़ी में तालाब में डूबा युवक

रेवाड़ी के गांव मुंडिया खेड़ा में एक व्यक्ति तालाब में डूब (man drowned in pond in rewari) गया. महिपाल मंगलवार सुबह 10 बजे वो अपने कुछ साथियों के साथ गांव के तालाब में नहाने के लिए गया था. साथी तो तालाब में नहाने के लिए नहीं उतरे लेकिन महिपाल कपड़े उतार कर तालाब में कूद गया. फिलहाल पुलिस और दमकल विभाग के कर्मचारी तलाश में जुटे हैं.

man drowning in pond in rewari
दोस्तों के साथ नहाने गया युवक तालाब में डूबा, तलाश में जुटे गोताखोर और गांव के लोग

By

Published : May 3, 2022, 3:42 PM IST

रेवाड़ी: गर्मी से निजात पाने के लिए जोहड़ में नहाने गया व्यक्ति (man drowned in pond in rewari) डूब गया. साथियों ने युवक को डूबते देखा तो बचाने की कोशिश की लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. इसके बाद साथियों ने पुलिस को हादसे की जानकारी दी. ग्रामीण और दमकलकर्मी फिलहाल जोहड़ में युवक की तलाश में जुटे हुए हैं लेकिन कई घंटों की तलाश के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है.

रेवाड़ी में जोहड़ में डूबा व्यक्ति- डूबने वाले व्यक्ति की पहचान रेवाड़ी के मुंडिया खेड़ा गांव के महिपाल के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि कुछ लोग शराब के नशे में जोहड़ किनारे पहुंचे थे. जहां 42 साल के महिपाल ने जोहड़ में नहाने के लिए छलांग लगाई जबकि बाकि साथी जोहड़ में नहाने नहीं उतरे. इसी दौरान जब महिपाल जोहड़ में डूबने लगा तो साथियों ने शोर मचाया. जिसके बाद ग्रामीणों ने जोहड़ में उसकी तलाश की और फिर इसकी जानकारी पुलिस को दी गई.

रेवाड़ी में तालाब में डूबा युवक ग्रामीणों में रोष- पुलिस और दमकल विभाग के साथ गांव के कुछ लोगों ने तलाश की लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है. फिलहाल तलाशी अभियान जारी है. ग्रामीणों की मानें तो पुलिस और दमकल विभाग के कर्मचारी तो मौके पर हैं लेकिन विभाग की तरफ से कोई भी गोताखोर अब तक मौके पर नहीं पहुंचा है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details