रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी में होली के दिन एक युवक ने अपने ही घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर (suicide in Rewari) ली. दरअसल मामला रेवाड़ी के धारुहेड़ा का है. जहां होली पर युवक ने अपने ही घर में फंदा लगा लिया. मृतक युवक के पास से पुलिस को सुसाइड नोट बरामद हुआ है. जिसमें युवक ने तीन लोगों को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया है. जिसके बाद पुलिस ने तीनों लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
गौरतलब है कि रेवाड़ी के गांव जोनावास का रहने वाला हरिओम पशुओं की रखवाली के लिए रोजाना अपने प्लाट में ही सोता था. शुक्रवार देर शाम हरिओम के चाचा सुबह सिंह पशुओं को चारा डालने गया, तो नोहरे का दरवाजा अंदर से बंद मिला. काफी देर दरवाजा खटकाने के बाद, जब अंदर से दरवाजा नहीं खोला, तो सुबह सिंह ने पड़ोसी के मकान की छत पर जाकर खुद के नोहरे में देखा तो तो हरिओम बिजली के तार से फंदा लगाकर लटका हुआ मिला.