रेवाड़ी:रेवाड़ी स्थित एक कंपनी कर्मचारी ने अपने ही कंपनी में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली (Man commits suicide in rewari) है. सोमवार सुबह 7 बजे कर्मचारी ड्यूटी पर गया था. कंपनी कर्मचारी जब अपनी ड्रेस बदलने के बाद वापस नहीं लौटा, तो कंपनी के दूसरे कर्मचारी उसे ढूंढने आए और उसे फंदे पर लटका देखा. जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही कसोला थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी.
REWARI: ऑफिस में ही लटका मिला कर्मचारी का शव, आत्महत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस - suicide case in Bawal
रेवाड़ी स्थित एक कंपनी कर्मचारी ने अपने ही कंपनी में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या (Man commits suicide in rewari) कर ली है. सोमवार सुबह 7 बजे कर्मचारी ड्यूटी पर गया था. कंपनी कर्मचारी जब अपनी ड्रेस बदलने के बाद वापस नहीं लौटा, तो कंपनी के दूसरे कर्मचारी उसे ढूंढने आए और उसे फंदे पर लटका देखा. जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही कसोला थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 37 वर्षीय विक्रम रेवाड़ी के औद्योगिक कस्बा बावल (Rewari industrial town Bawal) के सेक्टर छह स्थित टोल ब्रॉस कंपनी में पिछले काफी समय से काम कर रहा था. वह कंपनी में कर्मचारी यूनियन का प्रधान भी रह चुका था. जब सुबह वह कंपनी में पहुंचा, तो उसने कंपनी में बने एक रूम में जाकर खुद को फंदा लगा लिया और आत्महत्या (suicide case in Bawal) कर ली. जांच अधिकारी रजनीश कुमार ने बताया कि पुलिस ये पता लगाने में जुटी हुई है की आखिर मृतक के खुद को फांसी क्यों लगाई. वहीं, पुलिस मृतक के परिजन से भी पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें:हिसार: राखीगढ़ी में निकली हड़प्पन टाउन प्लैनिंग की बड़ी साइट, कंकाल के डीएनए सैंपल से होंगे खुलासे