हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रेवाड़ी में महंत की हत्या मामला: पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया - धारूहेड़ा थाना पुलिस

रेवाड़ी में महंत की हत्या करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं ग्रामीणों ने हत्या का केस दर्ज कराया था. वारदात बीते शुक्रवार की बताई जा रही है.

Mahant murder in Rewari
Mahant murder in Rewari

By

Published : Mar 18, 2023, 3:31 PM IST

रेवाड़ी:शुक्रवार को रेवाड़ी में एक महंत की हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि महंत ढाकिया गांव के एक मंदिर में रहता था. हत्या की सूचना धारूहेड़ा थाना पुलिस को दी गई थी. पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की तो चौंकाने वाले खुलासे हुए.
आरोपियों ने पुलिस को बताया कि जिस दिन महंत की हत्या की गई थी उस दिन महंत ने आरोपियों के साथ अपने कमरे में बैठकर शराब पी थी.

इसी बीच महंत से किसी बात को लेकर आरोपियों से विवाद हो गया. झगड़ा इतना ज्यादा बढ़ गया कि आक्रोश में आकर आरोपियों ने महंत के सिर पर वार कर दिया. सिर में चोट लगने से महंत की मौके पर ही मौत हो गई. मिली जानकारी के मुताबिक धारूहेड़ा कस्बा में पड़ने वाले ढाकिया गांव में प्राचीन शिव मंदिर बना हुआ है, इसमें महंत बलबीर नाथ करीब 10 साल से रहते थे. शुक्रवार की सुबह उनका शव कमरे से ही बरामद हुआ था.

महंत के छाती और सिर पर गहरे चोट के निशान पाए गए. ग्रामीणों ने वहीं इस मामले पर हत्या का केस दर्ज कराया था. पुलिस ने जांच की तो गांव के ही दो लोगों की भूमिका सामने आई. पुलिस ने शनिवार को रेवाड़ी में महंत हत्याकांड में शामिल ढाकिया गांव निवासी आरोपी हरिओम व कुलदीप को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपियों से पूछताछ की गई तो पता चला कि दोनों ने शुक्रवार की रात दोनों ने महंत बलबीर नाथ के साथ बैठकर उसके कमरे पर शराब पी थी.

यह भी पढ़ें-जुनैद-नासिर हत्याकांड: कुख्यात 8 अपराधियों पर इनाम राशि बढ़ाकर 10-10 हजार रुपये की

बताया जा रहा है कि महंत के घर में ही शराब पीने के दौरान किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. आवेश में आकर दोनों आरोपियों ने पास में रखे हथियार से महंत के सिर पर कई बार वार किया. हमले से महंत की मौके पर मौत हो गी. महंत को मौत के घाट उतारकर दोनो ही आरोपी फरार हो गए. धारूहेड़ा थाना पुलिस ने इस मामले में हत्या का केस दर्ज किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details