हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रेवाड़ी पेट्रोल पंंप लूट मामला: तीनों आरोपी गिरफ्तार - रेवाड़ी में लुटेरे गिरफ्तार

हरियाणा के रेवाड़ी में एक साथ 4 पेट्रोल पंप पर लूट (loot at rewari petrol pump) की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों को पुलिस ने पकड़ लिया है. दो बदमाश राजस्थान-गुजरात बॉर्डर पर (police arrested accused) पकड़े गए है. जबकि तीसरे बदमाश की गिरफ्तारी बहादुरगढ़ से हुई है.

loot-at-rewari-petrol-pump-police-arrested-accused
loot-at-rewari-petrol-pump-police-arrested-accused

By

Published : Dec 17, 2022, 8:42 PM IST

रेवाड़ी पेट्रोल पंंप लूट मामला: तीनों आरोपी गिरफ्तार

रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी में एक साथ 4 पेट्रोल पंप पर लूट (loot at rewari petrol pump) की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों को पुलिस ने पकड़ लिया है. दो बदमाश राजस्थान-गुजरात बॉर्डर पर पकड़े गए है. जबकि तीसरे बदमाश की गिरफ्तारी बहादुरगढ़ से हुई है. वारदात में प्रयोग की गई कार भी रिकवर हो गई है. आरोपियों (police arrested accused) को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है.

दरअसल 11 दिसंबर की रात बगैर नंबर की स्विफ्ट कार में सवार होकर आए बदमाश ने रेवाड़ी के धारूहेड़ा एरिया में दिल्ली-जयपुर हाइवे पर निखरी के समीप बने 4 पेट्रोल पंपों पर लूट (loot at petrol pump) की थी. बदमाशों ने एक पेट्रोल पंप पर फायरिंग भी की थी. जिसमें गोली के छर्रे लगने से एक सेल्समैन घायल भी हो गया था. बदमाश चार पेट्रोल पंप से करीब 1 लाख 20 हजार रुपए लेकर भागे थे.

एक साथ चार पेट्रोल पंप पर हुई लूट (loot at rewari petrol pump) की वारदात ने पुलिस महकमें में हड़कंप मचा दिया था. साथ ही पेट्रोल पंप एसोसिएशन ने भी 10 दिन में आरोपियों को गिरफ्तार करने का अल्टीमेट दिया था. जिससे पुलिस के सामने नई सिरदर्दी पैदा हो गई थी. एसपी राजेश कुमार ने इस मामले में रेवाड़ी व धारूहेड़ा दोनों सीआईए के अलावा कुल 6 टीमें गठित की. इन टीमों ने दिनरात मेहनत कर लूट की वारदात का (police arrested accused) पर्दाफाश किया.

पेट्रोल पंप पर लगा एक सीसीटीवी भी पुलिस के हाथ लगा है. इसी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार प्रयास कर रही थी. सबसे पहले पुलिस ने राजस्थान के जिला झुन्झुनू के पिलानी और सिंघाना में छापेमारी की. यहां से कुछ सुराग हाथ लगने के बाद नारनौल में भी छापेमारी की. यहां कुछ तथ्य तो हाथ लग गए. लेकिन बदमाश पकड़ में नहीं आए.

इस बीच पुलिस के हाथ एक और बड़ा सुराग लगा. पुलिस झज्जर जिले के कस्बा बादली के गांव जगतपुरा पहुंच गई और वहां से बदमाश अजय उर्फ मोटा को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पूरे मामले से पर्दा उठ गया. पुलिस ने वारदात में प्रयोग की गई स्विफ्ट कार भी बरामद कर ली. यहां से पुलिस को पता चला कि उसके साथ वारदात में महेन्द्रगढ़ जिले के गांव मोहनपुर का विकास व सोनीपत जिले के खरखौदा एरिया का रोहित जांगड़ा भी शामिल था.

ये भी पढ़ें: मुंबई पुलिसकर्मी बन महिला से ठगे 98 हजार रुपये, मनी लॉन्ड्रिंग के नाम पर की ठगी

पुलिस की दो टीमें रोहित और विकास के पीछ लग गई. दोनों आरोपी राजस्थान में अपनी लोकेशन बदलते रहे और आखिर में रेवाड़ी पुलिस की टीमों ने राजस्थान-गुजरात बॉर्डर पर दोनों को आबु रोड से गिरफ्तार कर लिया. अब तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा. पुलिस के अनुसार पकड़े गए बदमाश अजय उर्फ मोटा पर कई संगीन अपराधिक मामले दर्ज है. उस पर गुरुग्राम में मर्डर, सीकर में लूट व आर्म्स एक्ट के अलावा झज्जर और रोहतक में भी कई मामले दर्ज है. उसके द्वारा किए गए क्राइम का रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है. फिलहाल पुलिस तीनों आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है.

ये भी पढ़ें: फरीदाबाद में क्राइम ब्रांच ने दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, चोरी किया सामान भी बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details