रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी में एक साथ 4 पेट्रोल पंप पर लूट (loot at rewari petrol pump) की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों को पुलिस ने पकड़ लिया है. दो बदमाश राजस्थान-गुजरात बॉर्डर पर पकड़े गए है. जबकि तीसरे बदमाश की गिरफ्तारी बहादुरगढ़ से हुई है. वारदात में प्रयोग की गई कार भी रिकवर हो गई है. आरोपियों (police arrested accused) को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है.
दरअसल 11 दिसंबर की रात बगैर नंबर की स्विफ्ट कार में सवार होकर आए बदमाश ने रेवाड़ी के धारूहेड़ा एरिया में दिल्ली-जयपुर हाइवे पर निखरी के समीप बने 4 पेट्रोल पंपों पर लूट (loot at petrol pump) की थी. बदमाशों ने एक पेट्रोल पंप पर फायरिंग भी की थी. जिसमें गोली के छर्रे लगने से एक सेल्समैन घायल भी हो गया था. बदमाश चार पेट्रोल पंप से करीब 1 लाख 20 हजार रुपए लेकर भागे थे.
एक साथ चार पेट्रोल पंप पर हुई लूट (loot at rewari petrol pump) की वारदात ने पुलिस महकमें में हड़कंप मचा दिया था. साथ ही पेट्रोल पंप एसोसिएशन ने भी 10 दिन में आरोपियों को गिरफ्तार करने का अल्टीमेट दिया था. जिससे पुलिस के सामने नई सिरदर्दी पैदा हो गई थी. एसपी राजेश कुमार ने इस मामले में रेवाड़ी व धारूहेड़ा दोनों सीआईए के अलावा कुल 6 टीमें गठित की. इन टीमों ने दिनरात मेहनत कर लूट की वारदात का (police arrested accused) पर्दाफाश किया.
पेट्रोल पंप पर लगा एक सीसीटीवी भी पुलिस के हाथ लगा है. इसी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार प्रयास कर रही थी. सबसे पहले पुलिस ने राजस्थान के जिला झुन्झुनू के पिलानी और सिंघाना में छापेमारी की. यहां से कुछ सुराग हाथ लगने के बाद नारनौल में भी छापेमारी की. यहां कुछ तथ्य तो हाथ लग गए. लेकिन बदमाश पकड़ में नहीं आए.