रेवाड़ी: जिले के गांव रोलियावास में रविवार को दर्दनाक हादसा हो गया. सरसों की फसल निकालते समय एक श्रमिक थ्रेसर की चपेट में आ गया, जहां मौके पर ही उसकी मौत हो गई. कसोला थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. घटना रेवाड़ी जिले के गांव रोलियावास की है. जहां रविवार को सरसों की फसल की कटाई चल रही थी. थ्रेसर से सरसों निकालने का काम हो रहा था जिसमें कई मजदूर काम कर रहे थे. इसी दौरान एक श्रमिक थ्रेसर की चपेट में आ गया.
बताया जा रहा है कि श्रमिक का आधा शरीर थ्रेशर में चला गया. आनन-फानन में थ्रेशर को रोका गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. जानकारी के अनुसार रोलियावास-भटेड़ा गांव की सीमा पर स्थित एक किसान अपनी सरसों की फसल निकालने के लिए थ्रेसर किराये पर लेकर आया था. साथ ही फसल निकालने में मदद करने के लिए श्रमिकों को भी बुलाया था. फसल निकालते समय यूपी निवासी श्रमिक अंकेश कुमार का हाथ फसल के साथ थ्रेशर में चला गया. आनन-फानन में जब तक थ्रेशर को रोका जाता, श्रमिक का आधा शरीर मशीन में कट चुका था.