रेवाड़ी: जैसे-जैसे देश डिजिटली लेन-देन की ओर बढ़ रहा है. वैसे ही साइबर फ्रॅाड़ भी बढ़ा है. रोजाना डिजिटली ठग ऑनलाइन फ्रॅाड का नया-नया तरीका इजाद करते रहते हैं. ताजा जानकारी के मुकाबिक ठग अब ई-केवाईसी (e-KYC) के नाम पर लोगों के खातों की डिटेल जान रहे हैं. ताजा जानकारी के मुताबिक हरियाणा के रेवाड़ी में शातिर ठगों ने एक व्यक्ति के खाते से 1.20 लाख रुपये की नगदी निकाल ली. आरोपी ने KYC करने के नाम पर ओटीपी पूछकर वारदात को अंजाम (KYC fraud in Rewari) दिया है. वहीं, खोल थाना पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
रेवाड़ी के गांव मंदौला निवासी सुचेत कुमार ने बताया कि मेरा बैंक अंकाउंट SBI की मठी ब्रांच में है. उसके मोबाइल पर 8926200758 नंबर से फोन आया कि वह रविप्रकाश वर्मा SBI मुंबई कस्टमर केयर से बोल रहा है. साथ ही बताया कि उसके अकाउंट का KYC नहीं हुआ है. अगर KYC नहीं कराया तो उनका खाता बंद हो जाएगा. शातिर सुचेत कुमार के अकाउंट नंबर से लेकर अन्य जानकारी फोन पर ही दी. जिसके बाद सुचेत ने उस पर विश्वास कर लिया.
शातिर ने सुचेत को कहा कि आपको मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा वो मुझे बताना. सुचेत ने OTP आते ही शातिर को बता दिया. इसके बाद सचेत को बताया कि उसके एटीएम का पिन चेंज कर कर दिया है. इस बीच 3-4 बार OTP और आए, जिन्हें उसने शातिर के साथ शेयर कर लिया. शाम के वक्त वह अपने गांव में ही लगे ATM बूथ पर पैसे निकलवाने गया तो उसे बैलेंस कम होना का मैसेज (online fruad in Rewari Haryana) आया. उसने डिटेल निकाली तो खाते में कुल 85 रुपए नजर आए.