हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अब KYC fraud के नाम पर खाता खाली कर रहे ठग, रेवाड़ी के युवक से 1 लाख 20 हजार रुपये की ठगी - रेवाड़ी में ठगी का मामला

हरियाणा के रेवाड़ी में ई-केवाईसी (e-KYC) के नाम पर ठगी करने का एक मामला सामने आया (online fruad in Rewari Haryana) है. जहां शातिरों ने केवाईसी के नाम पर एक व्यक्ति के खाते से 1 लाख 20 हजार रुपये उड़ा लिए. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पढ़ें पूरी खबर...

bank fraud
bank fraud

By

Published : Sep 10, 2022, 10:27 PM IST

रेवाड़ी: जैसे-जैसे देश डिजिटली लेन-देन की ओर बढ़ रहा है. वैसे ही साइबर फ्रॅाड़ भी बढ़ा है. रोजाना डिजिटली ठग ऑनलाइन फ्रॅाड का नया-नया तरीका इजाद करते रहते हैं. ताजा जानकारी के मुकाबिक ठग अब ई-केवाईसी (e-KYC) के नाम पर लोगों के खातों की डिटेल जान रहे हैं. ताजा जानकारी के मुताबिक हरियाणा के रेवाड़ी में शातिर ठगों ने एक व्यक्ति के खाते से 1.20 लाख रुपये की नगदी निकाल ली. आरोपी ने KYC करने के नाम पर ओटीपी पूछकर वारदात को अंजाम (KYC fraud in Rewari) दिया है. वहीं, खोल थाना पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

रेवाड़ी के गांव मंदौला निवासी सुचेत कुमार ने बताया कि मेरा बैंक अंकाउंट SBI की मठी ब्रांच में है. उसके मोबाइल पर 8926200758 नंबर से फोन आया कि वह रविप्रकाश वर्मा SBI मुंबई कस्टमर केयर से बोल रहा है. साथ ही बताया कि उसके अकाउंट का KYC नहीं हुआ है. अगर KYC नहीं कराया तो उनका खाता बंद हो जाएगा. शातिर सुचेत कुमार के अकाउंट नंबर से लेकर अन्य जानकारी फोन पर ही दी. जिसके बाद सुचेत ने उस पर विश्वास कर लिया.

शातिर ने सुचेत को कहा कि आपको मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा वो मुझे बताना. सुचेत ने OTP आते ही शातिर को बता दिया. इसके बाद सचेत को बताया कि उसके एटीएम का पिन चेंज कर कर दिया है. इस बीच 3-4 बार OTP और आए, जिन्हें उसने शातिर के साथ शेयर कर लिया. शाम के वक्त वह अपने गांव में ही लगे ATM बूथ पर पैसे निकलवाने गया तो उसे बैलेंस कम होना का मैसेज (online fruad in Rewari Haryana) आया. उसने डिटेल निकाली तो खाते में कुल 85 रुपए नजर आए.

सुचेत कुमार के अनुसार उसके खाते से शातिर व्यक्ति ने धोखाधड़ी कर 1 लाख 20 हजार रुपये निकाल लिए. बैंक से सारी जानकारी निकलवाने के बाद सुचेत ने इसकी शिकायत खोल थाना पुलिस को दी. पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर (Digital KYC fraud) दी है. पुलिस का कहना है कि जिस नंबर से फोन किया गया उसकी जानकारी और जिस खाते में नगदी ट्रांसफर की गई, उसकी डिटेल निकलवाई जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

बता दें कि ठग ठगी का नया-नया तरीका खोजते रहते हैं. उनका मतलब बस ग्राहक को झांसे में लेना है. नया यह फ्रॉड व्हाट्सऐप मैसेज के जरिये किया जा रहा है. फ्रॉड करने वाले यानी कि धोखेबाज ग्राहकों को मैसेज भेजते हैं जिसमें लिखा होता है कि फलां नंबर पर ईकेवाईसी को अपलोड कर दें. अगर ईकेवाईसी नहीं कराते हैं तो आपका मोबाइल नंबर बंद हो जाएगा. इस बात से परेशान होकर कोई मोबाइल यूजर मैसेज वाले नंबर पर कॉल करता है. कॉल करने पर फ्रॉडस्टर यूजर के मोबाइल में टीम व्यूअर ऐप डाउनलोड करने के लिए कहता है. टीम व्यूअर डाउनलोड करने के साथ ही आपके मोबाइल का पूरा एक्सेस उस धोखेबाज के नियंत्रण में चला जाता है. जिसके बाद वह आपको गच्चा देने की प्लानिंग बनाता है.

ये भी पढ़ें:घर बैठे अमीर बनने की चाहत में कंगाल हो रहे लोग, साइबर क्रिमिनल कर रहे ठगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details