हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

दो साल के अंदर कोई भी सरकारी स्कूल बिना शिक्षकों के नहीं बचेगा: कंवरपाल गुर्जर - Rewari news

शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में सुधार किए जा रहे हैं. सरकार सरकारी स्कूलों पर पूरा ध्यान दे रही है. आने वाले दो सालों में कोई भी स्कूल बिना शिक्षकों के नहीं होगा.

Education Minister Kanwarpal Gurjar
शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर

By

Published : Feb 2, 2020, 8:11 PM IST

रेवाड़ी: शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने रविवार को एक निजी स्कूल के वार्षिक उत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह में शिरकत की. उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया.

'सरकार सरकारी स्कूलों पर ध्यान दे रही है'

कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में सुधार किए जा रहे हैं. सरकार सरकारी स्कूलों पर पूरा ध्यान दे रही है. उन्होंने कहा कि स्कूल में डेस्क खरीदने के लिए 207 करोड़ रुपये का टेंडर दिया गया है. आने वाले 2 सालों में किसी भी स्कूल में डेस्क की कमी नहीं होगी. साथ ही उन्होंने कहा कि पचास हजार शिक्षक पिछली योजना में भर्ती किए गए हैं और आगामी दो सालों तक कोई भी सरकारी स्कूल बिना शिक्षक के नहीं होगा.

कंवरपाल गुर्जर ने कहा-दो सालों में कोई भी सरकारी स्कूल बिना शिक्षकों के नहीं होगा

मुख्य अतिथि कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि शिक्षा संस्कार और संस्कृति भारतीय सभ्यता का गौरव है. ऐसे में विद्यार्थी आत्मिक, मन, भावुकता, शारीरिक ताकत और कल्पनाशील बुद्धि का आचरण जीवन में उतारने का काम करें.

उन्होंने कहा कि आज अच्छी शिक्षा और अच्छे संस्कारों के कारण संसार की आधी दुनिया में भारत की गूंज है. उन्होंने कहा कि शिक्षक वर्ग छात्र और छात्राओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक करें और पर्यावरण व जल संरक्षण के लिए अपना योगदान दें.

'लिंगानुपात में सुधार हुआ है'

उन्होंने बेटियों की शिक्षा पर बल देते हुए कहा कि एक बेटी के शिक्षित होने से दो परिवारों का भला होता है. उन्होंने सरकार द्वारा चलाए जा रहे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान का जिक्र करते हुए कहा कि आज प्रदेश में लिंगानुपात में निरंतर सुधार हो रहा है.

ये भी पढ़ें- केंद्रीय बजट को अशोक तंवर ने बताया निराशाजनक, बोले- इससे नहीं सुधरने वाली अर्थव्यवस्था

ABOUT THE AUTHOR

...view details