हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नाटक से लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने की कोशिश, दिव्यांगों को दिए जाएंगे कपड़े के थैले - rewari election update news

रेवाड़ी जिला प्रशासन नुक्कड़ नाटक, रामलीला मंच सभी मंचों से मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अभियान चला रहा है.

kaithal administration awareness campaign

By

Published : Oct 6, 2019, 8:35 PM IST

रेवाड़ी:जिला प्रशासन ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अनूठी पहल शुरू की है. इस पहल की निर्वाचन आयोग ने भी सराहना की है. इस पहल के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त यशेंद्र सिंह ने जिले के 18 साल से अधिक उम्र के 16 हजार 400 मतदातों को पत्र लिखकर 21 अक्टूबर को होने वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव में वोट डालने की अपील की है.

दिव्यांग मतदाताओं को महोत्सव थैला
रामलीला मंच से और नुक्कड़ नाटक से मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अभियान चलाए जा रहे हैं. इसके अलावा जिले में 3885 दिव्यांग मतदाताओं को 21 अक्टूबर को मतदान के दिन वोट डालने पर 'हरियाणा का महोत्सव विधानसभा चुनाव 2019' का लोगो छपा थैला दिया जाएगा.

लोगों में जागरूकता अभियान

इस थैले को शहर से प्लास्टिक के प्रयोग को कम करने की दिशा में जागरूकता के लिए लोगों को दिया जाएगा. जिस पर "रेवाड़ी ने ठाना है, प्लास्टिक को घर-घर से हटाना है" प्रेरक संदेश भी लिखा हुआ है. जिसका सीधा संबंध लोगों को मतदान के लिए जागरूक करना और लोगों को प्लास्टिक के प्रयोग से होने वाली हानियों के प्रति जागरूक करना है.

वोट के प्रति जागरूकता अभियान, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें:-हरियाणा में कैप्टन अभिमन्यु सबसे रईस उम्मीदवार, 5 साल में दोगुनी हो गई संपत्ति

बता दें कि जिले में करीब 3885 दिव्यांग मतदाता हैं.

  • बावल विधानसभा क्षेत्र में 1228
  • रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र में 836
  • कोसली विस क्षेत्र में 1821

इसके अलावा जिले में सरकारी कामकाज, ड्राइविंग लाइसेंस, आरसी आदि के लिफाफे पर भी लोगों को जागरूक करने लिए स्लोगन लिखे जा रहे हैं. जिला प्रशासन लोगों को वोट के प्रति जागरूक करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details