हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

एडीआर केंद्र का 20 अगस्त को होगा उद्धाटन, लोगों को मिलेगा शीघ्र न्याय - पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय

सबको समय पर न्याय मिले इसलिए रेवाड़ी में वैकल्पिक विवाद समाधान (एडीआर) केंद्र बनाया गया है जिसका उद्धाटन 20 अगस्त को होगा. केंद्र के बनने से लोगों को सुलभ, सस्ता व शीघ्र न्याय मिलेगा.

Inauguration of ADR Center in Rewari
एडीआर केंद्र का 20 अगस्त को होगा उद्धाटन

By

Published : Aug 18, 2022, 2:16 PM IST

रेवाड़ीःलोगों को समय पर न्याय दिलाने के लिए बनाए गए वैकल्पिक विवाद समाधान (एडीआर) केंद्र का 20 अगस्त को (Inauguration of ADR Center in Rewari) शुभारंभ होगा. पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय (Punjab and Haryana High Court) के न्यायाधीश और हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष ऑगस्टाइन जॉर्ज मसीह करेंगे. भवन के उद्घाटन को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश विमल कुमार के नेतृत्व में डालसा सचिव एवं सीजेएम वर्षा जैन ने उद्घाटन समारोह के प्रबंधों को सुनिश्चित कर रहे हैं.

विमल कुमार ने बताया कि भवन में प्रदत्त सेवाओं के माध्यम से परिवादियों को सुलभ, सस्ता व त्वरित न्याय मिलेगा, जिससे उनके धन एवं समय दोनों की बचत होगी. इसमें जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण कार्यालय, समझौता सदन, स्थाई लोक अदालत, लीगल एड सिस्टम सहित किड्स जोन बनाया जा रहा है. जरूरतमंद पात्र लोगों को एक ही छत के नीचे सभी कानूनी सहायता प्रभावी रूप से मिले इसके लिए योजनाबद्ध तरीके से कदम उठाए जा रहे हैं.

डालसा सचिव वर्षा जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि एडीआर सेंटर (ADR Center in Rewari) के उद्घाटन समारोह की तैयारियां अंतिम रूप में हैं. नए भवन को अत्याधुनिक स्वरूप के साथ तैयार किया गया है और रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के तहत जल संचय की दिशा में भी कदम बढ़ाए गए हैं. उन्होंने कहा कि शनिवार को सुबह 11 बजे एडीआर सेंटर के उद्घाटन अवसर पर प्रशासनिक जज मनोज बजाज सहित अन्य अधिकारिगण उपस्थिति रहेंगे. भवन के निर्माण पर 5.22 करोड़ रुपए की लागत आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details