हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रेवाड़ी: हाईटेंशन तारों ने बीपीएल प्लॉट धारकों की बढ़ाई टेंशन, प्रशासन खामोश - रेवाड़ी बीपीएल कार्डधार डीसी ज्ञापन

रेवाड़ी के गूगोढ गांव में 17 ऐसे बीपीएल परिवार हैं, जिनके प्लॉट के ऊपर से हाईटेंशन तार गुजर रही है. बीपीएल कार्ड धारकों की मानें तो वो कई बार अधिकारियों को मामले से अवगत करा चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई एक्शन नहीं लिया गया है.

high tension wire going over bpl plots in rewari
रेवाड़ी में BPL प्लॉटों के ऊपर से जा रही हाईटेंशन तार, महिलाओं ने की प्लॉट शिफ्ट कराने की मांग

By

Published : Aug 18, 2020, 8:05 AM IST

रेवाड़ी: गूगोढ गांव की बीपीएल प्लॉट धारक महिलाओं ने उपायुक्त यशेंद्र सिंह को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि उन्हें जो प्लॉट आवंटित किए गए हैं वो प्लॉट दूसरी जगह दिए जाएं. महिलाओं ने बताया कि उनके घरों के ऊपर से हाईटेंशन तारें जा रही हैं, ऐसे में उनके और उनके परिवार पर खतरा बना हुआ है.

बता दें कि हरियाणा की तत्कालीन कांग्रेस सरकार की ओर से 2011 में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले गरीब परिवारों को सौ-सौ वर्ग गज के प्लॉट आवंटित किए गए थे. रेवाड़ी में जब ये प्लॉट आवंटित किए गए तब इस जगह के ऊपर हाईटेंशन तारें नहीं थी, लेकिन प्लॉट दिए जाने के कुछ साल बाद ही बीपीएल प्लॉटों के ऊपर से एक हाईटेंशन तार खींच दी गई, जो कि लोगों के जी का जंजाल बनी हुई है.

रेवाड़ी में BPL प्लॉटों के ऊपर से जा रही हाईटेंशन तार, महिलाओं ने की प्लॉट शिफ्ट कराने की मांग

रेवाड़ी के गूगोढ गांव में अभी 17 ऐसे बीपीएल परिवार हैं, जिनके प्लॉट के ऊपर से ये तार गुजर रही है. बीपीएल कार्ड धारकों की मानें तो वो कई बार अधिकारियों को मामले से अवगत करा चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई एक्शन नहीं लिया गया है. बीपीएल कार्ड धरकों ने बताया कि वो सीएम विंडो पर भी शिकायत कर चुके हैं.

ये भी पढ़िए:हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज ने पेश की मिसाल, अनाथ और गरीब बच्चों के लिए चला रहे गुरुकुल

बीपीएल प्लॉटधारी महिलाओं ने कहा कि अधिकारी उनकी बात सुनने और समझने की बजाय टालमटोल में लगे हुए हैं. यहां तक कि कुछ पंचायत प्रतिनिधि उनके साथ अभद्र व्यवहार कर रहे हैं. उसकी मांग की है कि उन्हें खतरे से बचाया जाए और अन्य जगहों पर प्लॉट आवंटित किए जाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details