रेवाड़ी: जाको राखे साइयां मार सके ना कोई वाली कहावत आज एक बार फिर रेवाड़ी में चरितार्थ हो गई. तेज रफ्तार कैंटर ने ट्रैक्टर को जोरदार टक्कर मार दी जिसमें 3 लोग घायल हो गए.
बता दें कि धुंध के चलते रोहतक-रेवाड़ी राजमार्ग संख्या 71 पर रोहतक साइट से तेज रफ्तार कैंटर ने ट्रैक्टर को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें ट्रैक्टर के दो टुकड़े हो गए लेकिन ट्रैक्टर चालक पर सवार बाल-बाल बच गई. वहीं कैंटर चालक भी बुरी तरह से जख्मी हो गया है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को रेवाड़ी के सामान्य अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया.