रोहतक:हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरियाणा विधानसभा में विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने लगातार हो रही बरसात की वजह से प्रदेश भर में उत्पन्न हुए हालात पर चिंता जाहिर की है. उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश से जलभराव की भयानक तस्वीरें सामने आ रही हैं. इसकी वजह से जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है. एक बार फिर बरसात ने बीजेपी-जेजेपी सरकार की व्यवस्थाओं को आईना दिखाने का काम किया है.
ये भी पढ़ें:Heavy Rain in Haryana: भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, इन जिलों में रेड अलर्ट जारी
उन्होंने कहा कि सड़कें, गलियां, पार्क से लेकर सरकारी दफ्तर सब जलमग्न हो गए हैं. लोगों के मकानों और दुकानों में पानी भर गया है. जलभराव की वजह से मकानों के गिरने व दरार आने की खबरें भी प्राप्त हुई हैं. आने वाले दिनों में अगर बरसात जारी रहती है, तो हालात और खराब होने का अंदेशा है. हालांकि उन्होंने कहा कि निश्चित ही इस बार सामान्य से ज्यादा बरसात हुई है. लेकिन, सरकार को पूरे प्रदेश में समय रहते जलभराव की रोकथाम के लिए कदम उठाने चाहिए थे.
सीवरेज की सफाई से लेकर जल निकासी के लिए अतिरिक्त बंदोबस्त करना सरकारी की जिम्मेदारी थी. लेकिन सरकार हमेशा की तरह हाथ पर हाथ धरे बैठी रही. कुछ जिलों को छोड़कर बाकी सभी शहरों में जलभराव के कारण बदतर स्थिति है. आज मिलेनियम सिटी गुरुग्राम तक तालाब में तब्दील हो चुका है. क्योंकि जब बरसात के मौसम को लेकर तैयारियां करने की जरूरत थी. उस वक्त सरकार मेट्रो स्टेशन का नाम बदलने में व्यस्त थी.