रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी में गैंगस्टर महेश सैनी के खिलाफ कोर्ट ने एक्शन लेना शुरू कर दिया है. अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश डॉक्टर सुशील कुमार की कोर्ट ने गैंगस्टर महेश सैनी की प्रॉपर्टी अटैच करने के आदेश दिए हैं. रेवाड़ी कोर्ट ने पुलिस को 30 अक्टूबर तक का समय दिया है. इसके साथ ही महेश सैनी की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी भी गठित कर दी है.
गैंगस्टर महेश सैनी के खिलाफ 33 मामले दर्ज: पुलिस के मुताबिक गैंगस्टर महेश सैनी के ऊपर अलग-अलग तरह के 33 मामले दर्ज हैं. इसमें हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, रंगदार, जैसे संगीन मामले शामिल हैं. इस मामले में सीआईए पुलिस भी लगातार दबिश दे रही है. अरेस्ट वारंट जारी करने के बाद भी रेवाड़ी जिला पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर पाई.
खुद की गैंग चलाता है गैंगस्टर महेश सैनी: जानकारी के अनुसार गैंगस्टर महेश सैनी शहर में खुद की गैंग चलता है. उसके कई गुर्गा शहर में एक्टिव हैं. कोर्ट की सख्ती के बाद पुलिस की तरफ से महेश सैनी के खिलाफ बड़ा एक्शन लेने की तैयारी में है. जानकारी के अनुसार महेश सैनी और उसके परिवार के सदस्यों की करोड़ों की चल-अचल संपत्ति है. कोर्ट से लगातार गैर हाजिर रहने पर महेश सैनी का जमानती बॉन्ड रद्द होने के साथ ही जमानत पर एक लाख रुपये का जुर्माना भी लग चुका है.