रेवाड़ी: रेवाड़ी में नए साल की शुरुआत में भी सर्द हवाओं के साथ कड़ाके की ठंड बेशुमार देखने को (fog in rewari) मिली. वहीं सोमवार को इस साल का पहला घना कोहरा सड़कों पर दिखाई दिया. शहर के साथ-साथ बाहरी इलाकों में भी घनी धुंध छाई रही. साथ ही न्यूनतम तापमान भी लुढ़कर 3.5 डिग्री सेल्सियस पर आ गया है. सुबह 7 बजे के बाद घना कोहरा छाया रहा.
दरअसल, सोमवार सुबह 7 बजे तक मौसम बिल्कुल साफ था. लेकिन अचानक सड़क पर कोहरा छाने लगा. 8 बजे तक शहर के अलावा पूरे ग्रामीण इलाके में घने कोहरे की चादर बिछ गई. मौसम विज्ञान विभाग ने पहले ही कड़ाके की ठंड की संभावना जताई थी और ठीक उसी संभावना के बीच फिर से कंपकंपा देने वाली ठंड शुरू हो गई है. पिछले 4 दिनों की बात करें तो ठंड से पूरी तरह राहत मिली हुई थी. 26 दिसंबर के बाद लगातार दिन के साथ-साथ रात का पारा भी लगातार बढ़ रहा था. रविवार को अचानक मौसम ने करवट बदली और न्यूनतम तापमान 11.6 डिग्री से गिरकर 4 डिग्री पर आ ( Weather update in Rewari) गया.
यह भी पढ़ें-Chandigarh Weather Reports: अगले 48 घंटे पंजाब और हरियाणा में छाया रहेगा घना कोहरा