हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में शीत लहर से ठिठुरन बढ़ी, रेवाड़ी में 3.5 डिग्री सेल्सियस पहुंचा न्यूनतम तापमान - Weather update in Rewari

रेवाड़ी में सर्द हवाओं और कोहरा आने से सड़कों पर अंधेरा छा (fog in Haryana) गया. वाहन चालकों को भी गाड़ी चलाने में परेशानी आई. कोहरा इतना ज्यादा था कि पास का व्यक्ति भी नजर नहीं आ रहा था. वहीं बढ़ती ठंड से तापमान में भी गिरावट आई है.

Weather update in Rewari
Weather update in Rewari

By

Published : Jan 2, 2023, 10:56 AM IST

Updated : Jan 2, 2023, 12:15 PM IST

रेवाड़ी में छाया कोहरा

रेवाड़ी: रेवाड़ी में नए साल की शुरुआत में भी सर्द हवाओं के साथ कड़ाके की ठंड बेशुमार देखने को (fog in rewari) मिली. वहीं सोमवार को इस साल का पहला घना कोहरा सड़कों पर दिखाई दिया. शहर के साथ-साथ बाहरी इलाकों में भी घनी धुंध छाई रही. साथ ही न्यूनतम तापमान भी लुढ़कर 3.5 डिग्री सेल्सियस पर आ गया है. सुबह 7 बजे के बाद घना कोहरा छाया रहा.

दरअसल, सोमवार सुबह 7 बजे तक मौसम बिल्कुल साफ था. लेकिन अचानक सड़क पर कोहरा छाने लगा. 8 बजे तक शहर के अलावा पूरे ग्रामीण इलाके में घने कोहरे की चादर बिछ गई. मौसम विज्ञान विभाग ने पहले ही कड़ाके की ठंड की संभावना जताई थी और ठीक उसी संभावना के बीच फिर से कंपकंपा देने वाली ठंड शुरू हो गई है. पिछले 4 दिनों की बात करें तो ठंड से पूरी तरह राहत मिली हुई थी. 26 दिसंबर के बाद लगातार दिन के साथ-साथ रात का पारा भी लगातार बढ़ रहा था. रविवार को अचानक मौसम ने करवट बदली और न्यूनतम तापमान 11.6 डिग्री से गिरकर 4 डिग्री पर आ ( Weather update in Rewari) गया.

रेवाड़ी में ठंड से ठिठुरन

यह भी पढ़ें-Chandigarh Weather Reports: अगले 48 घंटे पंजाब और हरियाणा में छाया रहेगा घना कोहरा

सोमवार को इसमें आधा डिग्री की गिरावट के साथ 3.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया (Weather in Rewari) है. सोमवार सुबह जहां पहाड़ी इलाकों में बर्फीली हवाएं चलनी शुरू हुई. वहीं उसके बाद कोहरा भी तेजी से साथ बढ़ता चला गया. उत्तरी बर्फीली हवाओं का रुख मैदानी इलाके खासकर एनसीआर की तरफ हो गया है. जिससे आने वाले दिनों में हाड़ कंपा देने वाली ठंड देखने को मिलेगी. रात और दिन के तापमान में लगातार गिरावट देखने को मिलेगी.


कृषि वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले कुछ दिन मौसम परिवर्तनशील रहेगा. पाला जमने की भी संभावनाएं हैं. इसलिए किसानों को फसलों की हल्की सिंचाई करते रहने की जरूरत है. ताकि फसलों को पाला जमने की स्थिति में नुकसान ना हो. फिलहाल, अभी गेहूं और सरसों की फसल में अच्छा फुटाव (fog in Haryana) है.

Last Updated : Jan 2, 2023, 12:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details