रेवाड़ी: जिले के औद्योगिक कस्बे बावल में एक स्क्रैप के गोदाम मे देर रात भयंकर आग लग गई. आग लगने के बाद आस पास के इलाकों में अफरा तफरी फैल गई. आग इतनी तेज थी कि आसपास बनी हुई झुग्गियों में भी फैल गई. देर रात 4 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर किसी तरह काबू पाया गया. आग बुझाने के लिए रेवाड़ी सहित राजस्थान के भिवाड़ी से भी दमकल विभाग की गाड़ी को बुलाना पड़ा.
आग की खबर पाकर बावल थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. आग किस कारणों से लगी है फिलहाल अभी इस बात का भी खुलासा नहीं हुआ है. बावल के नैचाना रोड पर एक कंपनी के स्क्रैप का गोदाम बना हुआ है. जहां काफी बड़े क्षेत्र में गोदाम का सामान रखा हुआ है जिसकी कीमत लाखों रुपये है. इसी स्क्रेप में कुछ खाली ड्रम भी थे, जिनमें कंपनियों में केमिकल सप्लाई होता है. बताया जा रहा है कि रात करीब साढ़े 9 बजे इन्हीं में से किसी एक ड्रम के अंदर आग लगी और फिर धीरे-धीरे झुग्गियों तक फैल गई.