रेवाड़ी: शुक्रवार को रेवाड़ी के बस अड्डे पर छात्राओं के दो गुटों में जमकर मारपीट (fight between two girls in rewari) हुई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दो लड़कियां एक दूसरे पर जमकर थप्पड़ और मुक्के बरसा रही हैं. दोनों गुट की लड़कियां उन्हें छुड़वाने की कोशिश भी करती दिखाई दे रही हैं. वीडियो में पुलिसकर्मी भी दिखाई दे रहे हैं. पुलिसकर्मियों की मौजदूगी में छात्राएं एक दूसरे की जमकर पिटाई कर रही हैं.
हैरानी की बात तो ये रही कि भीड़ लड़कियों की लड़ाई को देखती रही. किसी ने भी उन्हें छुड़वाने की कोशिश नहीं की. मामले को बढ़ता देख पुलिसकर्मियों ने लड़कियों को शांत करवाया. बस अड्डा चौकी इंचार्ज राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि दोनों छात्राओं के बीच मामूली सी बात पर झगड़ा (Fight in Two Girls at Rewari) हुआ था. जैसे ही झगड़े का पता चला तुरंत बाद दोनों को अलग-अलग कर दिया गया. दोनों ही लड़कियों के अभिभावकों को बुलाकर समझाया गया.